
CBI chief Alok Kumar
लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर से आज सीबीआई चीफ आलोक कुमार वर्मा लखनऊ आकर पूछताछ करेंगे। साथ ही उन्नाव मामले में अब तक हुई जांच की समीक्षा भी करेंगे। बताया जा रहा है कि 4 दिनों की रिमांड पर लिए गए विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर और उसके साथियों को लेकर CBI टीम उन्नाव के लिए रवाना हो गई है जहां सबको क्राइम सीन पर ले जाया जा सकता है।
कौन है अलोक कुमार-
सीबीआई प्रमुख के पद पर नियुक्त होने से पहले अलोक कुमार दिल्ली पुलिस के कमिश्नर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने जनवरी में उनके नाम को मंजूरी देते हुए उन्हें सीबीआई चीफ बनाया। वर्मा अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्रशासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने फरवरी, 2016 को दिल्ली पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभाली थी। इससे पहले 59 वर्षीय वर्मा दिल्ली पुलिस, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, मिजोरम और आईबी में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
चार दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं अतुल-
जेल में बंद अतुल समेत उसके चार साथियों- बऊवा उर्फ वीरेंद्र सिंह, विनित, शैलू और सोनू सिंह पेश- को मंगलवार के दिन सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपियों को चार दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया। सीबीआई की टीम बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर तथा इस केस में नामजद शशि सिंह की पहले ही रिमांड पर ले चुकी है। विधायक कुलदीप की 21 अप्रैल को सीबीआई कोर्ट में पेशी होगी।
फॉरेंसिक टीम पहुंची माखी गांव-
मंगलवार को दिल्ली से आई फॉरेंसिक विभाग की छह सदस्यीय टीम भी माखी थाने पहुंची जहां पीड़िता व उसकी मां से टीम ने पूछताछ की व बाद में विधायक के आवास ले गई जहां करीब डेढ़ घंटे तक जांच की। इस दौरान किशोरी को टीम के सदस्य उस कमरे में भी ले गए जहां उसने दुष्कर्म की बात बताई है। इस दौरान फॉरेंसेकि टीम ने मोबाइल लोकेशन और सर्विलांस डेटा इकट्ठा किए हैं। पीड़िता के घर से विधायक के घर तक दूरी की नाप ली गई है साथ ही कई अन्य जरूरी सुबूत इकट्ठा किए गए हैं।
सीबीआई की 16 सदस्य टीम पहुंची माखी-
मंगलवार को 16 सदस्य टीम उन्नाव पहुंची थी जहां सबसे पहले सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें लेकर माखी थाना पहुंची जहां उनसे पूछताछ की गई। सीबीआई की 16 सदस्यीय भारी भरकम टीम को देख कर गांव में हड़कंप भी मचा गया। सभी ओर सन्नाटा पसर गया और कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं था।
Published on:
18 Apr 2018 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
