19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raju Pal Murder Case: दूसरे गवाह ने बताया जान का खतरा, बोला-सीएम साहब! मुझे बचा लो

Raju Pal Murder Case: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बता रहा है कि मैं राजू पाल हत्याकांड का दूसरा गवाह हूं और मेरी जान को खतरा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Mar 14, 2023

Raju Pal Hatyakand second witness Omprakash Pal

ओमप्रकाश पाल

प्रयागराज में 18 साल पहले हुए पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड के दूसरे गवाह ओमप्रकाश पाल ने खुद की जान का खतरा बताया है। वीडियो के जरिए उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग की है। उसने जान का खतरा 50 हजार के फरार इनामी अब्दुल कवी से बताया है।

एक अक्टूबर 2020 को ओम प्रकाश ने दर्ज कराया था मुकदमा
वीडियो में ओमप्रकाश बता रहा है कि कैसे शूटर अब्दुल कवि ने उसको गोली मारी थी, जिसमें वो बाल-बाल बचा था। राजूपाल हत्यकांड के गवाह ओम प्रकाश ने एक अक्टूबर 2020 को सराय अकिल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें: 82वें गंगा मेला पर कनपुरियों ने खेली जमकर होली, देखें फोटो

इसमें लिखा था, “एक अक्टूबर 2020 को मैं अपने खेत से घर जा रहा था, तभी अब्दुल अपने दो साथियों के साथ आया, जिन्हें मैं पहचान नहीं पाया। अब्दुल ने धमकी देते हुए बोला था कि मैंने तुम्हें राजूपाल केस में गवाही देने से मना किया था। तुम अगर नहीं माने तो जान से मार दूंगा। मैंने कहा जो सच है, वो कहूंगा, तो उसने एक तमंचा निकालकर मेरे ऊपर फायर कर दिया। मैंने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।” इस मामले में शूटर अब्दुल के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ, लेकिन शूटर अब्दुल को पुलिस नहीं पकड़ पाई है।

आवश्यकता अनुसार सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी
एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया, “एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि मैं राजू पाल हत्याकांड का गवाह हूं। इसमें उनसे संपर्क किया जा रहा है। आवश्यकता अनुसार उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इस मामले में एक मुकदमा भी पंजीकृत है, जिसकी विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।