
जानिए कौन हैं राकेश कपूर और एमएलबी भट्ट, जिन्हें डॉ बीसी रॉय राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चुना गया
लखनऊ. संजय गांधी पीजीआई के निदेशक राकेश कपूर और केजीएमयू वीसी एमएलबी भट्ट को डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय अवार्ड के चुना गया है। भारतीय चिकित्सा परिषद ने इस बार उत्तर प्रदेश से दो लोगों को वर्ष 2017 के लिए प्रतिष्ठित चिकित्सा श्रेणी में पहली बार चुना है। जैसे ही इन दोनों लोगों को डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किए जाने घोषणा होने के साथ ही संजय गांधी पीजीआई और केजीएमयू संस्थान में जश्न का माहौल बना हुआ है।
पीजीआई के निदेशक राकेश कपूर और केजीएमयू वीसी एमएलबी भट्ट को डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चुनना लखनऊ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है। ऐसा पहली पहली बार हुआ कि उत्तर प्रदेश से राकेश कपूर और एमएलबी भट्ट को डॉ. बीसी रॉय राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
राकेश कपूर 2014 में बने थे पीजीआई निदेशक
संजय गांधी पीजीआई संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर लखनऊ के चौक फूलबाग के मूल निवासी हैं। वह केजीएमयू से एमबीबीएस और एमएस में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। इन्होंने संजय गांधी पीजीआई में असिस्टेंट प्रोफेसर में यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह से निभाई है। नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज के फेलो भी रह चुके हैं। वह संजय गांधी पीजीआई में कई यूरोलॉजिस्ट सफल ऑपरेशन किए हैं। उन्हें 21 नवंबर 2014 को यहां का निदेशक बनाया गया था।
एमएलबी भट्ट 2017 में बने थे केजीएमयू वीसी
केजीएमयू वीसी एमएलबी भट्ट 14 अप्रैल 2017 को केजीएमयू संस्थान का वीसी बनाया गया था। एमएलबी भट्ट ने केजीएमयू 1977 में प्रवेश लिया था। इनका पूरा नाम डॉ. मदन लाल ब्रह्म भट्ट है। डॉ. एमएलबी भट्ट वीसी बनने से पूर्व केजीएमयू के ही रेडिएशन आन्कोलोजी डिपार्टमेंट में एचओडी की पोस्ट पर अपना कार्यभार संभाला था। 1982 में केजी मेडिकल कालेज लखनऊ से एमबीबीएस और फर्स्ट अटेम्प्ट में ही मेडिसिन एंड सर्जरी का एग्जाम पास भी किया था। 1995 में लखनऊ के केजी मेडिकल कालेज से रेडियोथेरपी का कोर्स कम्प्लीट किया। वर्तमान में उन्होंने लखनऊ के गोमतीनगर के विजय खण्ड रहते हैं। एमएलबी भट्ट केजीएमयू के छात्र रहे और वहूीं पर वीसी भी बने।
Published on:
25 Aug 2018 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
