का त्यौहार 7 अगस्त को मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार Sawan Purnima के दिन रक्षा बंधन का पर्व मानेगा। इस बार इस पर पर ग्रहण भी लगा हुआ है। अगर आपने सही शुभ मुहूर्त पर राखी नहीं बांधी तो ग्रहण का साया आप पर पड़ सकता है।
चंद मिनट का समय ही होगा शुभ
लखनऊ के पंडित प्रदीप आचार्य ने कहा कि Rakhi बांधने का शुभ समय कम समय का ही है। जिसको जानना हर बहन के लिए ज़रूरी है।
ये है Shubh Muhurat
7 अगस्त को सुबह 11:07 मिनट से लेकर दोपहर 1.50 बजे तक Rakhi बांधने का है शुभ समय
इसी दिन चंद्र ग्रहण भी होगा जो रात में 10.52 से शुरू होगा जो 12.22 तक रहेगा