
आज से 6 अगस्त तक चलेंगी रक्षाबंधन अतिरिक्त बसें, लखनऊ से 565 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था
लखनऊ. बकरीद और रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर आज से छह अगस्त तक अतिरिक्त स्पेशल बसें चलेंगी। लखनऊ से 565 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। वहीं बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाएगा। बिना मास्क के यात्रियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक पहले अतिरिक्त बसों का संचालन 29 जुलाई से 5 अगस्त के बीच होना था लेकिन जाने वाले यात्रियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए इसके समय में परिवर्तन किया गया है। बस एक से छह अगस्त तक चलेगी। प्रदेश भर में निगम की छह हजार बसें पहले से ही प्रतिदिन चल रही हैं। त्योहार के चलते प्रदेश में 3200 अतिरिक्त बसें लगाई जा रही हैं। राजधानी के चारों बस अड्डों से 70 एसी बसें भी चलेंगी।
Published on:
01 Aug 2020 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
