19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से 6 अगस्त तक चलेंगी रक्षाबंधन अतिरिक्त बसें, लखनऊ से 565 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था

बकरीद और रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर आज से छह अगस्त तक अतिरिक्त स्पेशल बसें चलेंगी। लखनऊ से 565 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई

less than 1 minute read
Google source verification
आज से 6 अगस्त तक चलेंगी रक्षाबंधन अतिरिक्त बसें, लखनऊ से 565 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था

आज से 6 अगस्त तक चलेंगी रक्षाबंधन अतिरिक्त बसें, लखनऊ से 565 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था

लखनऊ. बकरीद और रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर आज से छह अगस्त तक अतिरिक्त स्पेशल बसें चलेंगी। लखनऊ से 565 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। वहीं बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाएगा। बिना मास्क के यात्रियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक पहले अतिरिक्त बसों का संचालन 29 जुलाई से 5 अगस्त के बीच होना था लेकिन जाने वाले यात्रियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए इसके समय में परिवर्तन किया गया है। बस एक से छह अगस्त तक चलेगी। प्रदेश भर में निगम की छह हजार बसें पहले से ही प्रतिदिन चल रही हैं। त्योहार के चलते प्रदेश में 3200 अतिरिक्त बसें लगाई जा रही हैं। राजधानी के चारों बस अड्डों से 70 एसी बसें भी चलेंगी।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 30 हजार परिषदीय विद्यालयों में बनेगा किचन गार्डन, 15 करोड़ रुपये स्वीकृत

ये भी पढ़ें: दरवाजा खोलते ही घर वालों के उड़ गए होश, यहां बैठा था पांच फुट लंबा मगरमच्छ