
सुंदरकांड के पाठ से नकारात्मकता का होगा अंत,जानिए कैसे
लखनऊ। हनुमत सेवा समिति की ओर से राम हनुमत महोत्सव का आयोजन कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर सोमवार 8 नवम्बर को सदर स्थित पुराना किला के रामलीला मैदान में किया जायेगा। उस अनुष्ठान में विश्व प्रसिद्ध अजय याग्निक को सुंदरकाण्ड के सरस पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है। इस क्रम में विशेष सचिव परिवहन और वरिष्ठ कवि डॉ.अखिलेश मिश्र के साथ कवयित्री सरला शर्मा भी इस आयोजन के आकर्षण होंगे। वह राम के जीवन पर काव्य पाठ करेंगे।
सुंदरकांड के पाठ से नकारात्मकता का होगा अंत
राम हनुमत महोत्सव के संयोजक विवेक पाण्डेय ने बताया कि कोरोना के संकटकाल से समाज में बढ़ रही नकारात्मकता के अंत के लिए विशेष रूप से सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए नई दिल्ली से विश्व प्रसिद्ध अजय याग्निक को आमंत्रित किया गया है। विवेक के अनुसार गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीराम चरित मानस के सुंदरकांड में राम भक्त हनुमान जी महाराज का लंका की ओर प्रस्थान, विभीषण से भेंट, सीता से भेंट कर के उन्हें प्रभु श्री राम की मुद्रिका देना, अक्षय कुमार का वध, लंका दहन और लंका से वापसी का प्रसंग, गायन के माध्यम से पेश किया जाएगा। राम कथा जहां श्रीराम के पुरुषार्थ को पेश करती है वहीं सुंदरकांड एकमात्र ऐसा अध्याय है जिसमें केवल पवनपुत्र हनुमान के पराक्रम को बेहद प्रेरक रूप में वर्णित किया गया है। यह पराक्रम सभी भक्तों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।
कुष्ठ रोगियों को दी जाएगी मदद
सुंदरकांड के पाठ के बाद सामाजिक सरोकार के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से कुष्ठ रोगियों के लिए सूखे अनाज की सेवा दी जाएगी। इसके साथ ही हनुमत पाठशाला के लिए शैक्षिक सामग्री भेंट की जाएगी।
कोरोना योद्धाओं को दिया जाएगा सम्मान
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आम जनों का सम्मान भी इस समारोह में किया जाएगा। इस बार कोरोना योद्धाओं को यह सम्मान समारोह समर्पित किया जा रहा है। इसमें मातृ शक्तियों को भी प्रमुखता दी जाएगी।
समारोह में गूंजेंगे धर्मेन्द्र के भजन
राम हनुमत महोत्सव में लोकप्रिय गायक धर्मेंद मधुर के भजन भी गूंजेंगे। वह हनुमत भजनों की स्वरांजलि पेश करेंगे। राम कहानी सुनो रे उनका सबसे लोकप्रिय भजन है।
भक्तों के लिए आकर्षण रहेगा 40 हजार का हनुमत संग्रह
कृष्णा चौरसिया के संग्रह में चालीस हजार से अधिक हनुमान जी की तस्वीरे, मूर्तियां, सिक्के, पेन्टिंग, पुस्तकें हैं। उनका यह संग्रह लिम्का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। यह संग्रह आयोजन स्थल पर भक्तों को आकर्षित करेगा।
151 आरती थालों से की जाएगी मंगला आरती
समारोह स्थल पर राम भक्त हनुमान जी की झांकी भी लगायी जाएगी। उसमें महावीर का भव्य रूप दिखेगा। समारोह का समापन मंगला आरती भक्तों द्वारा की जाएगी। इसके लिए भक्तों को 151 आरती थाल दी जाएगी।
Published on:
07 Nov 2021 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
