लखनऊ, राममंदिर निर्माण से जुडी राजनीति और हलाला जैसी सामाजिक बुराइयों को दिखाती , फ़िल्म “राम जन्मभूमि” का ट्रेलर , लखनऊ में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में जारी किया गया। इस अवसर पर लेख़क एवं निर्माता वसीम रिज़वी , निर्देशक सनोज मिश्रा, कार्यकारी निर्माता विवेक अग्रवाल , स्वामी मुरारी दास एवं सुबूही खान ( प्रभारी राम मंदिर निर्माण ,सहयोग मण्डल ) ने मिडिया को सम्बोधित किया। भारतीय जनमानस में एक सकारात्मक मुस्लिम और कट्टर मुस्लिम समाज़ में अपनी नकारात्मक छवि के लिए सुर्खिया बटोरने वाले वसीम रिज़वी ने राममंदिर पर अपने विचार को अब सिनेमा के माध्यम से पुरे देश तक पहुँचाने जा रहे है। गौरतलब है कि अयोध्या राम मंदिर के विषय को को केंद्र में रखकर बनने वाली यह पहली फीचर फिल्म “राम जन्मभूमि” है।