
Ram Navami Gold Frame: चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन और रामनवमी पर्व पर सर्राफा बाजारों में रौनक चरम पर है। मंदिरों में सजावट के साथ-साथ बाजारों में भी उत्सव का नज़ारा देखने को मिल रहा है। खास तौर पर सर्राफा मार्केट में इस बार रामनवमी के लिए खास तैयारी की गई है। चांदी और गोल्ड फॉइल से सजे फोटो फ्रेम, मूर्तियाँ, सिक्के, और अन्य उपहार आइटम ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।
सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने जानकारी दी कि रामनवमी के अवसर पर बाजार को खास रूप से सजाया गया है और दुकानों पर धार्मिक संगीत और लाइटिंग के साथ भक्ति माहौल बना हुआ है। ग्राहक भी इस उत्सव को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
विनोद ज्वेलर्स के वेदान्त ने बताया कि इस बार बाजार में नए डिजाइन और रेंज में चांदी और 24 कैरेट गोल्ड फॉइल फ्रेम्स उपलब्ध कराए गए हैं।
“चांदी के फ्रेम 200 रुपये से शुरू होकर 5000 रुपये तक की रेंज में हैं। वहीं 24 कैरेट गोल्ड फॉइल फ्रेम 1000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक उपलब्ध हैं। चांदी की मूर्तियाँ 5000 से लेकर 1 लाख रुपये तक के रेंज में मौजूद हैं,” – वेदान्त, विनोद ज्वेलर्स
चांदी के फ्रेम्स
धार्मिक विश्वास और निवेश दोनों का मेल
चांदी और सोना न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि एक मजबूत निवेश विकल्प भी हैं। रामनवमी जैसे अवसरों पर लोग धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ भविष्य की आर्थिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी खरीदारी करते हैं।
बाजार में दुकानदारों ने विशेष ऑफर और डिस्काउंट की योजना भी बनाई है। ग्राहकों को लुभाने के लिए फ्रेम्स पर फ्री गिफ्ट रैपिंग, EMI ऑप्शन और विशेष डिलीवरी सेवाएं दी जा रही हैं।
ग्राहकों ने बताया कि इस बार मार्केट में वैरायटी भी ज्यादा है और दाम भी उनकी बजट में हैं। कई लोगों ने रामनवमी के अवसर पर अपने प्रियजनों को चांदी के फ्रेम और सिक्के उपहार में देने की योजना बनाई है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया के जरिए भी दुकानदार अपने उत्पादों को प्रमोट कर रहे हैं। WhatsApp, Instagram और Facebook के माध्यम से ऑर्डर लेना और कस्टमर को डिज़ाइन दिखाना आज आम होता जा रहा है।
रामनवमी पर सर्राफा बाजार की यह चमक न केवल धार्मिक उत्सव का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे परंपरागत वस्तुएँ आज के डिजिटल युग में भी उतनी ही प्रासंगिक और प्रिय बनी हुई हैं।
Published on:
06 Apr 2025 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
