
वेदांती ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान, कहा- जैसे बाबरी मस्जिद गिराई थी वैसे ही बना लेंगे राम मंदिर
लखनऊ. विश्व हिंदू परिषद और राम मंदिर न्यास के संत रामविलास वेदांती हमेशा अपने ब्यानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने बयान से लोगों को चौंका दिया है। एक हिंदी न्यूज चैनल से बात करते हुए वेदांती ने कहा कि साल 2019 से ठीक पहले कभी भी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण आरंभ हो सकता है , जिस तरह से अचानक एक दिन विवादित ढांचा ध्वस्त किया गया था, ठीक उसी तरह से एक दिन सुनने को मिलेगा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है।
मेरे ही कहने पर विवादित ढांचा तोड़ा गया था...
बता दें इससे पहले भी वेदांती अपने बयानों से कई बार चर्चा में आ चुके हैं। इससे पहले भी राम मंदिर पर बयान देते हुए कहा था कि उनके कहने पर कारसेवकों ने बाबरी ढांचे को तो़ड़ा था। वेदांती का कहना था कि विवादित ढांचे को तोड़ने में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती की कोई भूमिका नहीं है। वेदांती ने कहा था कि वीएचपी के दिवंगत नेता अशोक सिंघल के अलावा महंत अवैधनाथ भी इस साजिश में शामिल थे।
बाबरी मस्जिद विध्वंस का मामला गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को हजारों की संख्या में कारसेवकों ने अयोध्या पहुंचकर बाबरी मस्जिद के विवादित ढ़ांचे को गिरा दिया था। जिसके बाद बाद देश भर में सांप्रदायिक दंगे हुए थे, जिसमें काफी लोग मारे भी गए थे।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है, जिसने पिछले साल इस मामले में वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 13 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने का आदेश दिया था।
Published on:
25 Jun 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
