4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो: नुक्कड़ पर जलेबी और मुस्लिम दोस्तों का साथ घूमा, ऐसे आकाश बने रामपुर के हीरो

आज हमने आपके लिए कुछ तस्वीरें लगाई हैं, उसे देखिए और समझिए कैसे आकाश सक्सेना ने रामपुर की लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई और विधायक बन गए।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Krishna Pandey

Dec 09, 2022

yogi

रामपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 34136 वोटों से शिकस्त दी है। रामपुर सीट पर पहली बार कमल खिलने से आजम खां के जरिये की गई सपा की सियासी किलेबंदी ध्वस्त हो गई।

yogi

आकाश सक्सेना प्लांट और मशीनरी के बिजनेस में हैं। उनकी पत्नी भी बिजनेसमैन हैं। आकाश सक्सेना ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास 3 करोड़ 30 लाख रुपए की अचल संपत्ति है जबकि 25978624 रुपए की चल संपत्ति है। बता दें आकाश सक्सेना और उनकी पत्नी दोनों ज्वेलरी के शौकीन हैं।

yogi

आकाश सक्सेना के पिता शिव बहादुर सक्सेना उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चार बार विधायक चुने गए थे।

yogi

चुनावी रैली के दौरान नुक्कड़ पर जलेबी खाते हुए आकाश की यह तस्वीर आम लोगों को यह समझाने में सफल रही कि वह भी आप जैसे ही हैं। वह भी आम जनता की तरह नुक्कड़ पर जलेबी, समोसा खा सकते हैं।

yogi

पिछले 70 साल से इस सीट पर कोई हिंदू प्रत्याशी नहीं जीता था. 1952 से लेकर साल 2022 तक इस पर मुस्लिम उम्मीदवारों का दबदबा रहा है. आकाश ने इस बार जीत कर एक नया इतिहास रचा है।

yogi

एजुकेशन के मामले में आकाश बहुत ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। उन्होंने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है।

yogi

अपनी चुनावी यात्रा के दौरान। आकाश सक्सेना के पास साल 2019 मॉडल की एक इनोवा कार है। जबकि उनकी पत्नी के नाम पर कोई गाड़ी नहीं है। आकाश ने अपने हलफनामे में बताया है कि उन पर किसी भी तरह का कोई आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज है। बता दें, आकाश सक्सेना को उनके करीबी ‘हनी’ के नाम से भी बुलाते हैं।

yogi

आपको बता दें कि रामपुर के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले आकाश सक्सेना और आजम खान की अदावत पुरानी है।

yogi

आकाश सक्सेना ने ही आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजमके विधायकी भी चली गई थी।