22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल की अध्यक्षता में रामपुर रज़ा लाइब्रेरी बोर्ड की 49वीं बैठक सम्पन्न

पुरस्कारों के लिए तिथि निर्धारित कर पुरस्कार दिये जाने के निर्देश दिये।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 20, 2019

राज्यपाल की अध्यक्षता में रामपुर रज़ा लाइब्रेरी बोर्ड की  49वीं बैठक सम्पन्न

राज्यपाल की अध्यक्षता में रामपुर रज़ा लाइब्रेरी बोर्ड की 49वीं बैठक सम्पन्न

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में यहां राजभवन में रज़ा लाइब्रेरी बोर्ड की 49वीं बैठक हुई, जिसमें 48वीं बैठक की कार्यवृत्त को मंजूरी दी गयी। इसके अलावा वर्ष 2017-18 के लिए रज़ा लाइब्रेरी अवार्ड कमेटी द्वारा संस्तुत नामों को भी मंजूरी प्रदान की गयी। इसमें इस्लामिक अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘नवाब फैजुल्लाह खाँ अवार्ड’ से मौलाना आजाद राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति पद्मश्री प्रो0 अख्तर-उल-वासे को सम्मानित किया जायेगा।

जिसमें 1 लाख 11 हजार रूपये की नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। अरबी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘नवाब रज़ा अली खाँ अवार्ड’ से कालीकट विश्वविद्यालय, केरल के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो0 एहतेशाम नदवी को सम्मानित किया जायेगा, जिसमें 1 लाख 11 हजार रूपये की नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इसके अलावा उर्दू प्रकाशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘मुंशी नवल किशोर अवार्ड’ अरबी प्रकाशन, दिल्ली को दिया जायेगा, जिसमें 1 लाख 11 हजार रूपये की धनराशि दी जायेगी। इन पुरस्कारों को रज़ा लाइब्रेरी रामपुर में दिये जाने संबंधी बोर्ड के सदस्यों के सुझाव पर सहमति प्रदान की गयी। राज्यपाल ने आगामी मार्च तक इन पुरस्कारों के लिए तिथि निर्धारित कर पुरस्कार दिये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य लाइब्रेरी भवन के गुम्बद (डोम) के जीर्णोद्धार, बाउंड्री वाल के पुनर्निर्माण, महताबी पर आर्ट गैलरी की स्थापना, लाइब्रेरी में पुस्तकों की रक्षा के लिए दीमकरोधी ट्रीटमेंट की व्यवस्था, ई-पेमेंट गेटवे की सुविधा तथा लाइब्रेरी के लिए जनरेटर खरीदने, रामपुर रज़ा लाइब्रेरी के विज्ञापित पदों हेतु चयन समिति के अध्यक्ष के लिए प्रो0 अब्दुल अली के नाम को मंजूरी प्रदान की गई।

इसके अलावा पुस्तकालय संग्रह के डिजिटाइज्ड डाटा को आई0आई0टी0 बाम्बे को सौंपने के लिए सहमति दी गयी ताकि उसे नेशनल वर्चुअल लाइब्रेरी आफ इण्डिया के पोर्टल पर अपलोड किया जा सके, जिससे पाठकगण आनलाइन अध्ययन कर सकें। राज्यपाल ने रज़ा लाइब्रेरी की वित्तीय समिति में भारत सरकार के एक प्रतिनिधि को भी शामिल करने को कहा ताकि केन्द्र से धन संबंधी स्वीकृति प्राप्त करने में सुविधा हो। राज्यपाल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर रामपुर रज़ा लाइब्रेरी द्वारा प्रकाशित राजभाषा पत्रिका ‘गांधी विशेषांक’ का विमोचन किया।