26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्लील वीडियो बनाकर रेप, 2 बार गर्भपात, डरा देगी ब्लैकमेल की कहानी

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शर्मनाक घटना सामने आई है। दोस्त ने लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर कई साल तक रेप किया। 2 बार गर्भपात भी कराया। लड़की ने दोस्त पर FIR दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Nov 21, 2023

rape_girl.jpg

पुणे में नाबालिग से गैंगरेप (File)

UP News: लखनऊ में युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवती ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाने व ब्लैकमेल कर सात साल तक रेप करने का आरोप दोस्त पर लगाया है। आरोप है कि दोस्त ने उसका दो बार गर्भपात भी कराया। वहीं, अप्राकृतिक दुष्कर्म करना शुरू किया। उसकी हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने सरोजनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज करा दी है।

मामला सरोजनीनगर का है। यहां के एक गांव की युवती का आरोप है कि पड़ोसी हरिओम कुशवाहा का 2017 से उसके घर आना जाना था। इस दौरान उससे दोस्ती बढ़ी। दोनों अक्सर मिलने लगे। इसके बाद हरिओम ने उससे शादी करने की बात कही, लेकिन उसने मना कर दिया। अक्टूबर, 2018 में हरिओम उसके घर आया। उसे अकेला देख उसने नशीला कोल्ड‌ ड्रिंक पिला दिया। बेहोश होने पर अश्लील वीडियो बना लिया। होश में आने पर उसने विरोध किया तो हरिओम ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

7 साल तक करता रहा दुराचार
पीड़िता का आरोप है कि वीडियो वायरल न करने और फोटो डिलीट करने की बात कहकर एक होटल में बुलाया। वहां उसके साथ रेप किया। इसी तरह 7 साल तक ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। मार्च 2023 में वह दोबारा गर्भवती हुई तो उसका फिर गर्भपात करवाया।