पीड़िता युवती का कहना है कि उसने बब्बू, कुन्दन, सुनील के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं और नामजद रिपोर्ट लिखवाई है। इसलिए वे उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की मां ने भी आरोपियों से जान का खतरा होने की बात कही है। साथ ही आरोपी उसके परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। गांववालों का कहना है कि पीड़िता और उसके परिवार के लोगों ने खुद को घर में बंद कर रखा है। किसी परिचित के बुलाने पर ही बाहर आते हैं।