1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दबंगों के डर से घर में परिजनों संग कैद हुई रेप पीड़िता

बीते 28 अगस्त को तीन दबंगों ने एक गांव में भाभी के साथ बाहर गई एक 17 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया था।

2 min read
Google source verification

image

Ankur Dwivedi

Sep 17, 2015

sitapur gangrape

sitapur

सीतापुर. यूपी में बदमाशों के बुलंद हौंसलों के आगे खाकी बेबस है। ताजा मामला यूपी के सीतापुर जिले का है। यहां दबंगों के डर से रेप पीड़िता और उसके घरवालों ने खुद को घर में कैद कर रखा है। साथ ही घर के चारों तरफ दीवार बना दी है। पीड़ित परिवार ने यह कदम आरोपियों की तरफ से लगातार मिल रही धमकियों की वजह से उठाया है। वहीं, पुलिस ने सिर्फ मामला दर्ज करके कार्रवाई की बात कह रही है।

घटना यूपी के सीतापुर जिले के मानपुर थानाक्षेत्र की है। बीते 28 अगस्त को तीन दबंगों ने एक गांव में भाभी के साथ बाहर गई एक 17 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया था। पीड़िता के परिवारवालों ने इस मामले की शिकायत दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को नामजद किया था। पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज न करते हुए आरोपियों के खिलाफ महज धारा 151 के तहत करवाई की थी, जिससे आरोपी अगले दिन छूट गए थे।

बाद में पुलिस पर दबाव पड़ा तो पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पीड़िता और उसके परिवार को धमकाने लगे। उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। नतीजा यह हुआ कि पीड़िता और उसके परिवारवाले इन धमकियों से इतना डर गए कि उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया |

पीड़िता ने नामजद कराई थी एफआईआर
पीड़िता युवती का कहना है कि उसने बब्बू, कुन्दन, सुनील के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं और नामजद रिपोर्ट लिखवाई है। इसलिए वे उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की मां ने भी आरोपियों से जान का खतरा होने की बात कही है। साथ ही आरोपी उसके परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। गांववालों का कहना है कि पीड़िता और उसके परिवार के लोगों ने खुद को घर में बंद कर रखा है। किसी परिचित के बुलाने पर ही बाहर आते हैं।

पुलिस का नकारात्मक रवैया
गांववालों ने बताया कि पुलिस केवल एक बार आई थी। पीड़िता का घर सडक के किनारे स्थित है। उनके साथ कभी भी अनहोनी हो सकती है। पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। साथ ही पुलिस ने रेप के आरोपियों पर पहले तो सिर्फ 151 के तहत चालान किया था।

ये भी पढ़ें

image