19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार 20 रूपये तक मंहगा होगा मलिहाबाद का मशहूर#dashehari

आम महंगा होने का कारण यह भी है कि दूसरे राज्यों के आम की पैदावार ज्यादा नहीं हुई है।

2 min read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

May 11, 2016

Vastu: these plants gives happiness

Vastu: these plants gives happinessVastu: these plants gives happiness

लखनऊ. वर्तमान समय में पानी की कमी, तेज हवा और आंधी के चलते मलिहाबाद का मशहूर दशहरी आम बर्बाद हो रहा है। इसके चलते आम के महंगे होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आम के महंगे होने के संकेत मिलते ही आम व्यापारियों के चेहरे खिलने लगे हैं। आम व्यापारियों की माने तो इस बार दशहरी बीस रूपये तक महंगा हो सकता है। आम महंगा होने का कारण यह भी है कि दूसरे राज्यों के आम की पैदावार ज्यादा नहीं हुई है।

आप को बता दें हैदराबाद का 'बैंगन पल्ली', गुजरात का 'केसर' और आंध्र प्रदेश के 'बादाम' नाम के आम की बिक्री हर जगह होने लगी गई लेकिन इन आमों की कमजोर फसल होने से लखनऊ के कारन मलिहाबाद का मशहूर दशहरी का भाव चढ़ना तय है। बागवानों का कहना है कि दूसरे प्रदेशों में आम की फसल कमजोर होने से दशहरी की मांग बढ़ गई है। इस बार मलिहाबाद और इसके आसपास आम की बढ़िया फसल हुई है। इसका भी फायदा आम व्यापारियों को होगा।

कई प्रदेशों के व्यापारी अभी से कर रहे दशहरी आम की बुकिंग
दुबग्गा मंडी में आम के आढ़तिया नजमुद्दीन राइनी ने बताया दशहरी का रेट इस बार बीस रूपये तक बढ़ने की उम्मीद है। आम व्यापारियों की नजर मलिहाबाद परनागपुर, अमरावती, पंजाब, इन्दौर और राजस्थान के झालावाड़ की मंडियों पर अभी से बनी हुई है। उन्होंने बताया नागपुर, अमरावती, पंजाब, इन्दौर और झालावाड़ के व्यापारियों ने दशहरी आम के लिए पहले से ही बुकिंग शुरू कर दी है। अन्य मंडियों के व्यापारियों की नजर मलिहाबाद समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में पैदा हो रहे आम पर है।

आम व्यापारियों में खुशी की लहर
मैंगो मैन के नाम से जाने जाने वाले पद्मश्री कलीमुल्ला खां ने बताया मलिहाबाद में इस बार आम की फसल बहुत अच्छी है। इस तरह की फसल पहले नहीं थी। उन्होंने बताया बागवानों को आम के दाम की चिंता सता रही थी। लेकिन जब से आम मंडी में इस तरह की खबर आई कि गुजरात और आंध्रा में आम की फसल अच्छी नहीं हुई है और आम के व्यापारी लखनऊ मंडी की तरफ रुख कर रहे है। तो उनके चेहरे पर अब खुशी के भाव हैं। पिछले वर्ष आम 16 रुपये किलो में बाहर भेजा गया था लेकिन इस बार 20 रुपए तक दाम बढ़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

image