scriptपंडित राम कृपाल तिवारी मेमोरियल शतरंज में रविशंकर विजेता | Ravi Shankar winner Pandit Ram Kripal Tiwari Memorial Chess | Patrika News
लखनऊ

पंडित राम कृपाल तिवारी मेमोरियल शतरंज में रविशंकर विजेता

केन्द्रीय विद्यालय की अद्रिका मिश्र को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

लखनऊOct 06, 2019 / 08:07 pm

Ritesh Singh

पंडित राम कृपाल तिवारी मेमोरियल शतरंज में रविशंकर विजेता

पंडित राम कृपाल तिवारी मेमोरियल शतरंज में रविशंकर विजेता

लखनऊ ,अविजय चेस अकादमी में 5 व 6 अक्टूबर को खेली गयी। दस हजार पुरष्कार राशि की पंडित राम कृपाल तिवारी मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में रवि शंकर ने पृथ्वी सिंह को पराजित करते हुए 5 अंको के साथ ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया, आरिफ अली ने देवेन्द्र को तथा पवन ने के के खरे को परास्त कर टाई ब्रेक के अनुसार 4.5-4.5 अंको के साथ क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया
अंडर 16 आयु वर्ग में 3 अंको के साथ सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के अभिज्ञान पटेल प्रथम स्थान पे रहे, शिवानी पब्लिक स्कूल के अक्षत भटनागर 2.5 अंको के साथ दुरसे स्थान पे रहे जबकि दो अंको के साथ केन्द्रीय विद्यालय की अद्रिका मिश्र को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
अंडर 12 आयु वर्ग में 3 अंको के साथ सी एम एस गोमती नगर के संयम श्रीवास्तव प्रथम स्थान पे रहे, जबकि लामर्ट्स के अथर्व रस्तोगी तथा सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल की सान्वी दोनों ने 2.5-2.5 अर्जित किये परन्तु टाई ब्रेक में क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। एन जी ओ की अध्यक्षा सिन्धु तिवारी द्वारा विजेता खिलाडीयों को पुरस्कृत किया गया

Home / Lucknow / पंडित राम कृपाल तिवारी मेमोरियल शतरंज में रविशंकर विजेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो