16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक समय बदलने के बाद RBI ने लिया बड़ा फैसला, सीधे ग्राहक होंगे प्रभावित

ATM card less transaction आरबीआई का मानना है कि ऐसा करने से काफी हद तक बैंक फ्रॉड में कमी आएगी वहीं ग्राहकों को सुविधा होगी। कई बार ग्राहक एटीएम कार्ड को भूल जाते हैं ऐसे में उसे ब्लॉक कराने या दूसरे के प्रयोग का डर बना रहता है। ऐसे में जब यूपीए के माध्यम से बैंकों में ट्रांजैक्शन का एटीएम से पैसा निकाला जा सकेगा तो फिर काफी हद तक लोगों को आसानी होगी। ‌

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Apr 20, 2022

rbi.jpg

reserve bank of india 18 अप्रैल से बैंक के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब बैंक सुबह 9:00 बजे ही खुल जाएंगे। ऐसे में ग्राहकों को एक घंटा अतिरिक्त बैंक सेवाएं बैंक में मिल सकेंगी। इससे ग्राहकों को लाभ होगा, बताते चले कोरोना वायरस संक्रमण में बैंकों के समय में कटौती की गई थी। अब जब कोरोना संक्रमण से काफी हद तक निजात मिल गई है तो फिर बैंकों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिसके बाद यह निर्देश दिए गए हैं कि बैंक सुबह 9:00 बजे ही खुल जाएंगे। बैंकों के बंद होने के समय को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बैंक अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही बंद होंगे। ‌

ATM card less transaction बैंकों के खुलने के समय में परिवर्तन के साथ ही आरबीआई ने बैंक में ग्राहकों की सुविधा के लिए एक और फैसला लिया है आरबीआई ने एलान करते हुए या कहा है कि ग्राहकों को अब कार्डलेस एटीएम फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी। आरबीआई द्वारा ऐलान की गई इस योजना के लागू होने के बाद ग्राहक आसानी से यूपीआई के जरिए बैंकों और एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। आरबीआई बिना कार्ड के इस्तेमाल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की ओर काम कर रहा है इस सुविधा के लागू होने के बाद ग्राहक यूपीआई के जरिए आसानी से किसी भी बैंक में एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।

ये भी पढ़ें: लाउड स्पीकर को लेकर योगी का फरमान, जानें कितनी मिलेगी सजा

ATM card less transaction आरबीआई का मानना है कि ऐसा करने से काफी हद तक बैंक फ्रॉड में कमी आएगी वहीं ग्राहकों को सुविधा होगी। कई बार ग्राहक एटीएम कार्ड को भूल जाते हैं ऐसे में उसे ब्लॉक कराने या दूसरे के प्रयोग का डर बना रहता है। ऐसे में जब यूपीए के माध्यम से बैंकों में ट्रांजैक्शन का एटीएम से पैसा निकाला जा सकेगा तो फिर काफी हद तक लोगों को आसानी होगी।

‌ये भी पढ़ें: आसमान से बरस रही आग, अभी नहीं मिलेगी राहत, चलेगी धूल भरी आंधी