3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI Office attendent: जारी हुआ परीक्षा का एडमिट कार्ड, rbi.org.in से करें डाउनलोड

बैंक के विभिन्न कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट के 526 पदों के लिए आरबीआई ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।

2 min read
Google source verification
rbi office attendent

करिश्मा लालवानी

लखनऊ. बैंक के विभिन्न कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट के 526 पदों के लिए आरबीआई ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बैंक की अाधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस पद की परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसके बाद बैंक की भर्ती नियम अनुसार लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट आयोजित की जाएगी।

आरबीआई की अाधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in के पेज पर दी गई नॉटिफ्केशन्स में कॉल लेटर्स को लिंक पर क्लिक करें। इस सेक्शन में ऑफिस अटेंडेंट के लिंक पर क्लिक करके दी गई जानकारी भरें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

17 नवंबर को ऑफिस अटेंडेंट की पोस्ट के लिए ऐप्लीकेशन फॉर्म जारी किया गया था, जिसे भरने की तारीख 7 दिसम्बर तक थी। ऐप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करने की आखिरी तारीख 22 दिसम्बर है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ऐप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट नहीं करवाया है, उनके पास शुक्रवार 22 दिसम्बर तक का समय है।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट की पोस्ट के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 के बीच में हो। जिन स्टूडेंटस ने दसवीं पास किया है, केवल वही आईबीआई ऑफिस अटेंडेंट की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार नहीं कर सकते अप्लाई।

एज रिलेक्सेशन

एससी और एसटी के लिए 5 साल, ओबीसी के लिए 3 साल और पीडब्लूडी के लिए 10 साल की एज रिलेक्सेशन है।

आईबीआी ऑफिस अटेंडेंट के लिए बुक्स

कुछ ऑनलाइन स्टडी मटेरियल से आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट की बेस्ट तैयारी की जा सकती है। ये बुक्स हैं आरएस अग्रवाल की वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंग, एमके पांडे की एनालिटिकल रीजनिंग, एके गुप्ता की लॉजिकल एंड एनालिटिल रीजनिंग, जैकिशा की हाऊ टू क्रैक टेस्ट ऑफ रीजनिंग, अरिहंत की बैंकिंग अवेयरनेस और अरिहंत करेंट अफेयर्स, एसपी बक्शी की ऑबजेक्टिव जनरल इंग्लिश, आरएस अग्रवाल की ऑबजेक्टिव जनरल इंग्लिश, रेन एंड मार्टिन की हाई स्कूल इंग्लिश एंड ग्रैमर कॉम्पोजिशन बुक.