यह नोट महात्मा गाँधी सीरीज़ 2005 के होंगे, जिस पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इस नोटों पर 2016 प्रिंट होगा। इसमें 20 रुपए के नॉट के दोनों नम्बर पैनल पर इनसेट लेटर 'L' लिखा होगा। इसके अलावा 50 रुपए के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा। इस बीच अफवाह थी की 20 और 50 के पुराने नोट बन्द हो जायेंगे। आरबीआइ ने ये साफ़ कर दिया है की पुराने नोट चलते रहेंगे।