17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI जारी करेगा 20 और 50 के नए नोट, बैंक में ख़त्म होगी समस्या

महीने का पहला सैलरी डे एक दिसंबर तो जैसे तैसे बीत गया मगर दूसरा सैलरी डे भी लोगों के लिए मुश्किलों भरा गुजर रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santoshi Das

Dec 07, 2016

New 50 Rupees and 20 Rupees Note

New 50 Rupees and 20 Rupees Note

लखनऊ.
महीने का पहला सैलरी डे एक दिसंबर तो जैसे तैसे बीत गया मगर दूसरा सैलरी डे भी लोगों के लिए मुश्किलों भरा गुजर रहा है। शहर के 75 प्रतिशत एटीएम खाली पड़े हैं। लोग कैश के लिए भटक रहे हैं। बैंक में सुबह से ही भीड़ होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उधर आरबीआई ने 20 और 50 के नए नोट जारी करने की बात कही है जिसका लाभ अभी तक लोगों को नहीं मिला।


लोगों की परेशानी को देखते हुए आरबीआइ ने जल्द ही 20 और 50 रुपए के नोट जारी करने की बात कही है। हालांकि अभी तक नए नोट बैंक तक नहीं आये हैं जिससे जनता को परेशानी हो रही है। 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद करने के बाद अब आरबीआइ जल्द ही 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करने का ऐलान किया था।


50 और 20 के नोट के बारे में जान लें

यह नोट महात्मा गाँधी सीरीज़ 2005 के होंगे, जिस पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इस नोटों पर 2016 प्रिंट होगा। इसमें 20 रुपए के नॉट के दोनों नम्बर पैनल पर इनसेट लेटर 'L' लिखा होगा। इसके अलावा 50 रुपए के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा। इस बीच अफवाह थी की 20 और 50 के पुराने नोट बन्द हो जायेंगे। आरबीआइ ने ये साफ़ कर दिया है की पुराने नोट चलते रहेंगे।


लखनऊ के तीन बैंक में छापा

इडी ने लखनऊ के तीन बैंक में नोटबन्दी के बाद छापे मारे हैं. एक अनुमान के मुताबिक़ इन तीनों बैंक में कुल 500 करोड़ रुपये काले धन जमा हुए हैं.

ये भी पढ़ें

image