RBI withdraw 2000: 2 हजार के नोट बंद होते ही ट्विटर पर मीम्स और यूजर के अजब- गजब रिएक्शन, देखिए किसने क्या लिखा
RBI withdraw 2000: रिजर्व बैंक ने शुक्रवार 19 मई को 2 हजार के नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया। बयान के मुताबिक, ये नोट 30 सितंबर तक वैध बने रहेंगे। रिजर्व बैंक ने जैसे ही 2 हजार के नोट को लेकर सूचना जारी किया तुरंत ही ट्विटर पर मीम्स और लोगों के रिएक्शन की बौछार लग गई। कुछ लोग 2000 नोट पर फूलो की माला चढ़ा रहे तो तो कुछ लोग मीम्स शेयर कर रहे है।