28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा: अंगूरी भाभी ने इस असल वजह से छोड़ा ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो

छोटे पर्दे पर अपने दमदार अभिनय से देश की "भाभी जी" बन चुकी शिल्पा शिंदे के टीवी सीरियल "भाबीजी घर पर हैं " से अलग होने पर लखनऊवासी खासा निराश हैं

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Apr 05, 2016

Shilpa Shinde

Shilpa Shinde

लखनऊ.छोटे पर्दे पर अपने दमदार अभिनय से देश की "भाभी जी" बन चुकी शिल्पा शिंदे के टीवी सीरियल "भाबीजी घर पर हैं " से अलग होने पर लखनऊवासी खासा निराश हैं। "पत्रिका " ने इस मसले पर भाभी जी के सब्जी वाले (संदीप यादव) से बात की।

संदीप बताते हैं कि "भाबीजी घर पर हैं" की अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे घर घर में मशहूर हो गयी हैं, उनका डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ लोग खूब पसंद करते हैं। वो पहले भी कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें असली पहचान इसी शो से मिली। लंबे समय से खबरें आ रही थी कि शिल्पा शिंदे और प्रोडक्शन वालों के बीच कुछ तू-तू मैं-मैं चल रही है जिस वजह से शिल्पा ने शो को छोड़ने का फैसला किया है और अब उनके बदले शो में किसी और को अंगूरी भाभी बनाकर लाया जायेगा। इन सब खबरों के बीच सेट पर माहौल थोड़ा सीरियस होने लगा।

sandeep yadav


सुनने में आया कि वे फीस बढ़ाने की मांग कर रही हैं। मेकर्स किसी एक एक्टर के लिए बायस्ड नहीं हो सकते, क्योंकि शो चारों कैरेक्टर (शिल्पा के अलावा, सौम्या टंडन, रोहिताश्व गौड़ और आसिफ शेख) की वजह से चल रहा है। अपनी-अपनी जगह पर सभी खास हैं। ऐसे में मेकर्स ने उनकी मांग खारिज कर दी। वहीं एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा कि उन्हें चैनल और प्रोडक्शन हाउस द्वारा परेशान किया जा रहा है।

बता दें कि इस विवाद के तूल पकड़ने के बाद शिल्पा ने कहा था कि मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाउस मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। उन्होंने मुझे धमकी दी थी कि यदि मैंने किसी और चैनल पर काम किया तो वे मेरे करियर को तबाह कर देंगे। मैं मुसीबत के समय उनके साथ रही। सोचा था कि जब मुझे जरूरत होगी तो वे मेरा साथ देंगे। मैंने मेडिकली अनफिट होने की वजह से शो छोड़ने की इच्छा जताई थी। जहां तक फीस बढ़ाने की मांग की बात है तो यह मेरा अधिकार है। शो को एक साल हो गया है। इसलिए फीस रिवाइज्ड होनी चाहिए।"