
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2023 में शुरू होगा। उससे पहले राज्य सरकार को रिकॉर्डतोड़ इन्वेस्टमेंट प्रपोजल प्राप्त हुए हैं। इनकी वैल्यू करीब 1.68 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
10 लाख करोड़ रुपए का निवेश लक्ष्य
योगी आदित्यनाथ सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है। प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों में से 1.25 लाख करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन निवेश प्रस्तावों से राज्य में 5.5 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
148 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
निवेश सारथी डैशबोर्ड के अनुसार, पोर्टल के माध्यम से निवेशकों के साथ अब तक कुल 148 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन 148 एमओयू के जरिए सरकार को कुल 1.25 लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले हैं।
इन समझौता ज्ञापनों के माध्यम से निवेश से उत्तर प्रदेश में 5,63,496 रोजगार सृजित होने की संभावना है। इन समझौता ज्ञापनों के अलावा, पोर्टल के माध्यम से प्राप्त 315 निवेश प्रस्ताव वर्तमान में प्रोसेस में हैं।
यूपी सरकार के अनुसार 30 नवंबर तक पोर्टल पर कुल 472 इंटेंट निवेशकों से इन्वेस्टमेंट प्रपोजल प्राप्त हुए हैं। इनमें से प्रस्तावित निवेश 1,68,759 लाख करोड़ रुपए से अधिक हैं। अगर इन सभी इरादों को एमओयू और निवेश में तब्दील कर दिया जाए तो 6,79,338 नौकरियां पैदा हो सकती हैं।
अधिक निवेश लाने के लिए नोडल अधिकारी इच्छुक निवेशकों से फॉलोअप भी कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा एमओयू साइन करने की कोशिश की जा रही है। राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण, इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ही, राज्य को इस पोर्टल पर 1.25 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
निवेश मित्र पोर्टल भी अहम
निवेश सारथी के साथ एक अन्य पोर्टल निवेश मित्र भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पोर्टल निवेशकों के प्रोत्साहन की प्रक्रिया को सुगम बनाएगा। इसके लिए सरकार ने पोर्टल पर ऑनलाइन इंसेंटिव मैनेजमेंट सिस्टम यानी ओआईएमएस) लॉन्च किया है। इसके माध्यम से इन्सेंटिव्स का प्रोसेस, एक्सेप्टेन्स और पेमेंट किया जायेगा।
2023 में आयोजित होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इरादे के अनुरूप उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है।
Published on:
05 Dec 2022 01:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
