19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौका:पूर्व सैनिकों के लिए कुमाऊं रेजिमेंट में निकली भर्ती,जानें शेड्यूल और शर्तें

पूर्व सैनिकों को कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) रानीखेत में एक बार फिर से सेना में भर्ती का मौका मिलने जा रहा है। बाकायदा सेना ने भर्ती का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आगे पढ़ें भर्ती का शेड्यूल और शर्तें…

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 22, 2024

army_recruitment_in_ranikhet.jpg

सेना भर्ती का प्रतीकात्मक फोटो

रानीखेत केआरसी में पूर्व सैनिकों के लिए एक मार्च को डिफेंस सर्विस कोर्स (डीएससी) की भर्ती होने जा रही है। सिपाही जनरल ड्यूटी और सिपाही क्लर्क (एसडी) पदों के लिए इस भर्ती में अभ्यर्थी की मेडिकल केटेगरी शेप-1 तय की गई है। सिपाही जनरल ड्यूटी पद के लिए 31 मार्च 2022 से 29 फरवरी 2024 तक रिटायर हुए 46 साल से कम उम्र के पूर्व सैनिक हिस्सा ले सकते हैं। उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि भी दो वर्ष निर्धारित की गई है।

सिपाही क्लर्क पद की भर्ती में 31 मार्च 2019 से 29 फरवरी 2024 तक रिटायर पूर्व सैनिक हिस्सा ले सकते हैं। नियमानुसार उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि पांच साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 48 वर्ष से कम और मेडिकल केटेगरी शेप-1 तय की गई है।

ये डाक्यूमेंट लाने जरूरी

केआरसी अधिकारियों के मुताबिक भर्ती रैली में शामिल होने के लिए पूर्व सैनिकों को डिस्चार्ज बुक, एजीआई, एक्सटेंडेड बीमा प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों के साथ पासपोर्ट साइज की 16 रंगीन फोटो लानी होंगी। एक्स टीए पर्सन को एटीसी प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा।

ये भी जानें

● 29 फरवरी-सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच होगी

● एक मार्च-सुबह 5:30 बजे से प्रारंभिक स्क्रीनिंग और शारीरिक मापदंड होगा