23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमामबाड़ा में विदेशी पर्यटकों के लिए बिछी रेड कारपेट, अंग्रेजी गाइड घुमाएंगे परिसर

इतिहास में पहली बार इमामबाड़े में रेड कारपेट बिछाई गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

Feb 21, 2018

imambara

imambada

लखनऊ. राजधानी में 21-22 फ़रवरी को होने वाले यूपी इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेशक यूँही वापस नहीं जाएंगे। अपने सम्बंधित सेशन के बाद निवेशक राजधानी के प्रमुख स्थानों का भ्रमण करेंगे। वे चौक की गलियों के साथ भूल भुलैया भी घूमेंगे। इसके लिए इतिहास में पहली बार इमामबाड़े में रेड कारपेट बिछाई गई है।

इमामबाड़ा में बाहरी रास्तों में रेड कारपेट बिछाई गई है। आम तौर से वीवीआईपी मेहमानों के लिए रेड कारपेट बिछा उनका स्वागत किया जाता है। ये मेहमानवाज़ी के तरीकों में से एक है।

अंग्रेजी बोलने वाले गाइड भी तैनात
यही नहीं इमामबाड़ा लखनऊ की शान है। इस इमारत को ऐसे डिजाइन किया गया है कि दुश्मन इसमें खो जाए। यहाँ हर थोड़ी दूर पर चार रास्ते हैं जिनमें तीन गलत एक सही है। इसी लिए यहां आने वाले पर्यटकों के लिए गाइड दिए जाते हैं। इन्वेस्टर समिट के चलते यहां विदेशी पर्यटक भी आयें हैं जिसे देखते हुए अंग्रेजी गाइड भी तैनात किये गए हैं। प्रशासन ने इमामबाड़े की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं।

इसके लिए मुख्य पर्यटन स्थलों को भी संवारा और सुदंर बनाया गया। देश विदेश के बड़े उद्यमियों को आर्कषित करने के लिए पर्यटन स्थलों में नियमित और उच्चस्तरीय सफाई व्यवस्था की गई है। पर्यटन स्थलों में इमामबाड़ा, केसरबाग, गोमती रिवर फ्रंट, प्रमुख होटलों, मॉल एवं प्रमुख बाजारों को बेहतर बनाया गया है। इसके अलावा स्मारकों को भी संवारा गया है।


बीएमडब्लू बनी टैक्सी

19 से 23 फरवरी तक समिट के मेहमानों के लिए गाड़ियों बुक की जा चुकी है। मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू के अलावा 100 एयरकंडीशंड लग्जरी बसों की सेवा ली जा रही हैं। जानकारों के मुताबिक इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले निवेशकों के प्रतिनिधि और कर्मचारियों को लखनऊ घुमाने में इनका इस्तेमाल होगा।

निवेशकों के स्वागत के राजधानी की सूरत बदली गई है। एयरपोर्ट से लेकर इंद्रा गाँधी प्रतिष्ठान और आस पास के क्षेत्रों की सूरत बदली गई। एयरपोर्ट पर चल रहे कामों पर मेट्रो ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है तो सड़कों को दुरस्त कर डिवाइडर पर गमले और बिजली खम्भों पर झलार लगाए गए हैं। शहीद पथ पर वाल पेंटिंग कर शहर से नाता रखने वाले नामचीन लोगों की तस्वीर उतारी गई है।