
लखनऊ. दीपावली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर ₹5 रुपये और डीजल पर ₹10 रुपये एक्साइज ड्यूटी यानी कि उत्पाद शुल्क में कटौती का ऐलान किया है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद योगी सरकार ने भी वैट में कटौती का निर्णय लिया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12-12 रुपए की कमी आएगी। यानी कि अब उत्तर प्रदेश में डीजल व पेट्रोल ₹12 रुपये सस्ता मिलेगा। घटी हुई कीमतों के बाद उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 94.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.89 प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा। दीपावली के मौके पर मोदी सरकार की ओर से आम जनता को बड़ी राहत दी गई है।
लगातार बढ़ रही थी कीमतें
वैश्विक स्तर पर महंगे होते कच्चे तेल के कारण घरेलू स्तर पर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही थी। बुधवार को राज्य में पेट्रोल की कीमत 106.94 रुपए और डीजल की कीमत 98.89 प्रति लीटर पहुंच गई थी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी पेट्रोल व डीजल की कीमतें बड़ा मुद्दा बनी हुई थी। इसी बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है जिसका सीधा असर डीजल व पेट्रोल की कीमतों पर पड़ा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आने के बाद इसका असर महंगाई पर भी पड़ेगा। यातायात शुल्क कम होगा पर माल के इंपोर्ट एक्सपोर्ट सस्ते होंगे इसका असर अन्य सामानों की कीमतों पर भी पड़ेगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि मोदी सरकार के इस फैसले के बाद महंगाई
Published on:
04 Nov 2021 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
