
Cabinet Minister Reeta Joshi
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने खुकर बोलने पर उनका घर जलाए जाने से लेकर 60 साल पूराने एक किस्से का जिक्र बुधवार को लखनऊ पुलिस लाइन में किया। उन्होंने घर जलाए जाने के बाद सालों से न्याय न मिलने पर चुटकी भी ली। साथ ही अपने पिता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंवती नदंन बहुगुणा से जुड़ा 60 साल पूराने किस्से का जिक्र किया। यह बात लखनऊ उन्होंने लखनऊ पुलिस लाइन में वरिष्ठ नागरिकों पर एनजीओ "गाइ़ड" द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में की।
पिता से जुड़ा 60 साल पुराना राज खोला
कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने ज्वाइंट फैमली और परिवार में राय मशवरा को लेकर अपने पिता से जुड़ा एक उदाहरण दिया। रीता बहुगुणा जोशी के पिता हेमंवती नदंन बहुगुणा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री पद के साथ ही केंद्र सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। रीता ने बताया कि जब वह 8 साल की थीं, तो अचानक उनके पिता ने उन्हें बताया कि वह मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। साथ ही रीता से कहा मुझे एक दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता भी दिया है। रीता बहुगुणा ने बताया कि करीब 60 पहले इस मुद्दे पर उन्होंने मुझसे राय मांगी थी, क्या मैं वो ऑफर ले लूं। इस पर उन्होंने बचपने में ही मना किया तो वह हंस्ते हुए मान गए।
घर जले जमाना हुआ, नहीं मिला न्याय
कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि साल 2009 में उनके घर पर हमला हुआ और आग के हवाले कर दिया गया। उस समय बसपा की सरकार थी। पुलिस ने आज तक इस केस के मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ा। वहीं अब तक आठ साल बीत जाने के बाद भी केस में पुलिस अंतिम रिपोर्ट तक तैयार नहीं कर सकी है। यह बात उन्होंने न्याया व्यवस्था के लेट लतीफ रवैये के संबंध में कहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह न जाने कितने लोगों को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है। दरअसल साल 2009 में कांग्रेस पार्टी में थी। उस समय यूपी में बसपा की सरकार थी और रीता बहुगुणा बसपा के खिलाफ उन दिनों काफी मुखर थी। आग लगने की घटना के बाद बसपा से जुड़े कई लोगों पर केस दर्ज हुआ, वहीं सीबीसीआईडी की जांच में कई पुलिस अधिकारियों पर भी उंगली उठी। लेकिन फिलहाल मामला शांत है।
गाइड संस्था करेगी बुजुर्गों की मदद
वरिष्ठ नागरिको के लिए कार्य करने वाले एनजीओ गाइड समाज कल्याण संस्थान ने निःशुल्क गोल्डन एन टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 18001800060 पुलिस लाइन के कार्यक्रम में शुरु किया है। डीजीपी द्वारा स्थापति वरिष्ठ नागरिक सहयाता प्रकोष्ठ की मध्यस्थता सेल में परामर्श कार्य के लिए गाइड एनजीओ को स्थान दिया गया है। इस नंबर पर वरिष्ठ नागरिक के फोन व संस्था से संपर्क करने पर उन्हें सुरक्षा व सभी सहायता प्रदान कराई जाएगी।
देश की 9 प्रतिशत जनसंख्या 60 साल के पार
महिला व परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा ने कार्यक्रम में कहा कहा कि युवा पीढ़ी अपने बुजुर्गों की देखरेख को जिम्मेदारी पूर्वक निभाएं। साथ ही कहा कि बुजुर्ग बुढ़ापे के लिए अपनी जमापूंजी जरूर बचाएं, ताकि उन्हें किसी के आगे लाचार न होना पड़े। उन्होंने बताया कि इस समय देश की 9 प्रतिशत जनसंख्या 60 साल के ऊपर की है। वहीं 71 प्रतिशत बुजुर्ग देहात में रह रहे हैं। देहात हो या शहर बुजुर्गों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए।
Updated on:
20 Sept 2017 04:27 pm
Published on:
20 Sept 2017 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
