
UPSC ESE Application
UPSC ESE Application 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से 26 सितंबर शाम 6.00 बजे तक यूपीएससी ईएसई के लिए Online Application कर सकते हैं।
आवेदन पत्र में कर सकते है बदलाव
आवेदक 27 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2023 तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का प्रारंभिक/चरण- I परीक्षा 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से लगभग 167 रिक्तियों को भरा जाएगा।
UPSC ESE 2024 आयुसीमा
यूपीएससी ईएसई भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
UPSC ESE 2024 शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो या इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) की इंस्टीट्यूशन परीक्षाओं के अनुभाग ए और बी उत्तीर्ण किया हो।
UPSC ESE आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों (महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यू बीडी को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
UPSC ESE ऐसे करें आवेदन
. यूपीएससी की भर्ती वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
‘. वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर जाएं और वन टाइम प्रोफाइल बनाएं।
. लॉग इन करें और ईएसई प्रीलिम्स 2024 के लिए आवेदन लिंक पर जाएं।
. आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
. फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
Published on:
07 Sept 2023 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
