10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली बोनांजा, 5 साल तक 500 चैनल फ्री में देखिए, जाने कैसे

महज दो हजार रुपए खर्च कर आप पांच साल तक 500 चैनल बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 01, 2018

D2H

D2H

लखनऊ. देश के बड़े उद्योगपति अनिल अंबानी ने टीवी के दर्शकों के लिए होली बोनांजा ऑफर की पेशकश की है। उन्होंने टीवी देखने वालों को होली पर बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। महज दो हजार रुपए खर्च कर आप पांच साल तक 500 चैनल बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली डायरेक्ट टू होम सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस बिग टीवी के लिए यह ऑफर है।

ये भी पढ़ें- श्री श्री रविशंकर ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, कहा कोर्ट के फैसले को लोग अभी मान लेंगे, लेकिन आने वाले समय में फिर होगा...

किसने दी जानकारी-

डायरेक्ट टू होम के लखनऊ स्थित उप्र के महाप्रबंधक ने बताया कि कंपनी एक स्कीम के तहत 5 साल तक जीरो इफेक्टिव लागत में 500 चैनल देखने की सेवाएं उपलब्ध करा रही है। यह सुविधा 1 वर्ष तक एचडी चैनलों के लिए भी होगी।

यूं मिलेगा लाभ-
जीरो इफेक्टिव लागत पर रिलायंस बिग टीवी सेट-टॉप-बॉक्स लेने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 499 रुपए की बुकिंग राशि का भुगतान करना होगा। साथ ही, 1,500 रुपए का भुगतान डीटीएच के इंस्टॉलेशन तथा सेवाएं शुरू होने पर करना होगा। हालांकि, यह 2000 रुपए की कुल राशि 3 वर्ष बाद रीचार्ज के रूप में रिफंडेबल है।

ये भी पढ़ें- यूपी में कई IPS अफसरों के हुए ट्रांसफर, नवनीत सिकेरा पहुंचे इस जिले, उनकी जगह लखनऊ में इस लेडी सिंघम को मिली जिम्मेदारी

इस तरह मिल जाएंगे 2000 वापस-
इस ऑफर की सेवा शर्तों के अनुसार, दूसरे वर्ष से लगातार 2 वर्ष तक आपको 300 रुपये मासिक का रीचार्ज कराना होगा और 3 वर्ष की समाप्ति पर 2000 रुपयों को रीचार्ज के रूप में कंपनी द्वारा वापस कर दिया जाएगा। इसके द्वारा 5 वर्ष तक 500 फ्री चैनलों सहित एक वर्ष के लिए शुल्क आधारित चैनलोंं की सुविधा भी मिलेगी।

एजूकेश्नल चैनल भी-
इस सेवा में कई तरह के एजूकेश्नल चैनल भी मुफ्त में देखने को मिलेंगे। इस तरह एजूकेश्नल पढ़ाई स्टूडेंट स्कीम का फायदा उठा सकेेंगे। कोचिंग कर रहे छात्र भी मुफ्त में पढ़ाई कर सकेंगे।