डिवाइन हार्ट सेण्टर के कार्डियक सर्जन प्रो. एके
श्रीवास्तव ने मधुमेह जनित दिल के रोगों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते
हुए आगाह किया कि 70 से 80 प्रतिशत मधुमेहियों में मौत का कारण दिल का दौरा
ही होता है। इससे बचने के लिए रक्त में वसा का स्तर सामान्य रखें,
धूम्रपान बिलकुल न करें, सक्रिय जीवनशैली अपनायें, नियमित व्यायाम करें और
मोटापे से बचें।