
नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी हो गई है
Municipal Elections:नगर निकाय चुनाव को लेकर शासन ने आज उत्तराखंड में अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। सूची को लेकर दावेदारों और वोटरों में काफी उत्सुकता थी। लोग लंबे समय से सीटों में आरक्षण की स्थिति जानने को बेताब थे। तीन दिन पूर्व ही शासन ने आरक्षण का विधेयक पास किया था। उसके बाद आज अनंतिम अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना के मुताबिक नगर निगम देहरादून अनारक्षित, नगर निगम ऋषिकेश कोअनुसूचित जाति, हरिद्वार अन्य पिछड़ी जाति महिला, रुड़की को महिला, कोटद्वार अनारक्षित, श्रीनगर को अनराक्षित, रुद्रपुर सीट को अनारक्षित, काशीपुर अनारक्षित, हल्द्वानी अन्य पिछड़ा जाति, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा मेयर सीट को भी महिला आरक्षित कर दिया है। इन सीटों पर लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रहे कई दावेदारों को जोर का झटका लगा है।
नगर निकाय चुनाव में शासन ने 43 में से 29 सीटों को आरक्षित कर दी हैं। नगर पालिका डोइवाला, शिवालिक नगर, गोपेश्वर, गौचर, टिहरी,ढालवाला, रुद्रप्रयाग, दुगड्ढा, धारचूला, डीडीहाट, गंगोलीहाट, लोहाघाट,रानीखेत, रामनगर, खटीमा को ही सामान्य सीट घोषित किया है। अन्य सीटें विभिन्न् श्रेणियों में आरक्षित की गई हैं।
Published on:
14 Dec 2024 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
