19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Game of Conversion: हनी ट्रैप में फंसाने को रेशमा खेलती थी कैरम, बदलवा लेती थी धर्म

ऑनलाईन गेम्स से धर्म बदलवाने में लखनऊ पुलिस ने नया खुलासा किया है। कर्नाटक में बैठी रेशमा हिंदू युवकों को ऑनलाईन निशाने पर लेती थी और शादी के नाम पर उनका धर्म बदलवा लेती थी

2 min read
Google source verification
laila.jpg

ऑनलाईन गेम्स से मतांतरण

Game of Conversion: आतंकवाद निरोधी दस्ता ने मतांतरण करवाने के मामले में सहारनपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर आरोप है कि हनी ट्रैप में फंसाने के लिए लड़कियों का इस्तेमाल करते थे और हिंदू युवकों का धर्म परिवर्तन करते थे। एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि सहारनपुर में एक गिरोह ऑनलाईन गेम्स के माध्यम से और दूसरे तरीके इस्तेमाल कर युवकों का धर्म परिवर्तन करा रहा है। इसके बाद एटीएस की टीम ने इन पर नजर रखनी शुरू और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जब इनके जानकारी को खंगाला तो मामला काफी हद तक खुल गया।

दवा देने के बहाने घर में जाते थे
तीनों गिरफ्तार आरोपी नाजिम हसन उर्फ राशिद निवासी खजूरहेड़ी, मोहम्मद सादिक निवासी मेघछप्पर और अजहर मलिक निवासी मोहम्मदपुर माफी को गिरफ्तार किया गया है। इनमे राशिद लोगों को दवा देने और विभिन्न बीमारियों का इलाज करने के बहाने उनके घरों में घुसपैठ करता था।

उसने सहारनपुर के नवीन नगर निवासी सोमदत्त के घर में भी इलाज के बहाने घुसपैठ किया और उनके बेटे गौरव को जाल में फंसा लिया। गौरव को वह मस्जिद बुलाकर नमाज पढऩा सीखाना शुरू कर दिया, इसके साथ ही उसे रोजा रखना भी बताया। उसको लालच दिया कि धर्म बदल लेने से नौकरी मिल जाएगी।

रेशमा खेलती थी कैरम
उक्त तीनों का जाल दूसरे प्रदेशों में भी फैला हुआ था। इनके गिरोह की कुछ लड़कियां हिंदू युवकों से ऑनलाईन गेम खेलती और उनको हनी टे्रप में फंसा लेती थी। इसी में से एक रेशमा नाम की युवती कर्नाटक में थी जो ऑनलाईन गेम्स के माध्यम से गौरव से कैरम खेलती थी।

धीरे-धीरे उसने गौरव के साथ प्यार का नाटक शुरू किया और शादी का भी प्रस्ताव दे दिया। लेकिन इसके लिए शर्त रखी कि उसे अपना मजहब बदलना होगा। आखिकार प्यार में मजबूर गौरव ने अपना धर्म बदल लिया। पुलिस रेशमा की तलाश में है अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।