19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में सेवानिवृत्त बैंकर की उनके घर में हुई हत्या,पुलिस कर रही जांच

(Lucknow Crime) पुलिस के मुताबिक कई लोग हैं संदेह के घेरे में ,हो रही सभी से पूछताछ ,जल्द ही गुनहगार सलाखों पीछे होगा

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 18, 2022

लखनऊ में सेवानिवृत्त बैंकर की उनके घर में हुई हत्या,पुलिस कर रही जांच

लखनऊ में सेवानिवृत्त बैंकर की उनके घर में हुई हत्या,पुलिस कर रही जांच

लखनऊ, (Lucknow Crime) यहां पुलिस चौकी से कुछ ही मीटर की दूरी पर मड़ियां थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त बैंकर की उसके घर में हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार शाम को हुई और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) उत्तर प्राची सिंह ने कहा कि व्यक्ति की पहचान 74 वर्षीय ललित मोहन पांडे के रूप में हुई है। वह एक सेवानिवृत्त बैंकर थे। ऐसा लगता है कि उन पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है।

(Lucknow Crime) रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्नी प्रीति के शाम की सैर पर जाने के बाद पांडे अपने घर पर बिल्कुल अकेले थे। वह घर लौटी तो उसे खून से लथपथ पड़ा मिला। उसने शोर मचाया और पड़ोसी इकट्ठे हो गए और पुलिस को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांडे के गाल और हाथ पर गहरे घाव के अलावा शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पांडे 2007 में सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस ने कहा वस्तुएं घर में फर्श पर बिखरी पड़ी मिलीं। बदमाशों ने कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया।

सूत्रों ने कहा कि हत्या में अंदरूनी सूत्र की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने कहा कि संभव है कि घटना को किसी एक बदमाश ने अंजाम दिया हो। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

इसे भी पढ़े: आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 726 एफआईआर दर्ज,पढ़िए पूरी खबर

इसे भी पढ़े: आयुष्मान के तहत मिले गुणवत्तापूर्ण इलाज,प्रदेश के 2874 अस्पताल सूचीबद्ध

इसे भी पढ़े: