
रिंकू सिंह की पारी को पाकिस्तानी खेलप्रेमियों ने खूब पसंद किया है।
अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह के आखिरी ओवर की 5 गेंदों पर 5 छक्के मारने का कारनामा करने के बाद हर किसी की जुबान पर उनका नाम है। देश तो उनके नाम की चर्चा है ही, पाकिस्तान के लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
रिंकू पर फिदा हुए पाकिस्तानी
रिंकू सिंह पर क्रिकेट पर प्रोग्राम करने वाले पाकिस्तान के यूट्यूबर्स एकदम फिदा दिख रहे हैं। पाकिस्तानी ना सिर्फ रिंकू की तारीफ कर रहे हैं बल्कि इस बहाने अपने देश के बल्लेबाजों पर तंज करने का मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं।
पाक में क्रिकेट की दुनिया नाम से चलने वाले यूट्यूब चैनल पर एक्सपर्ट ने कहा कि ये कोई पिंडी की पिच नहीं थी, जहां आसानी से हिट लगाए जा सकें। रिंकू सिंह ने वो करके दिखाया है, जो दिलेरी का काम है।
उमेर अफजल ने अपने प्रोग्राम में कहा, रिंकू ने किसी छोटे मोटे बॉलर को नहीं मारा। उसने यश दयाल को आखिरी ओवर के आखिरी 5 बॉल में छक्के मारे हैं। ये आसान नहीं था। मैं कहता हूं कि ऐसे मौके पर मैच हो तो हमारा बाबर आजम 2 छक्के ही मारके दिखा दे।
'हार के जीतने वाले को रिंकू कहते हैं'
जैद अली ने अपने वीडियो में कहा, हार के जीतने वालो को बाजीगर कहते हैं, ये रिंकू ने आज बता दिया। ये अविश्वसनीय है, यकीन करना मुश्किल है कि आखिरी 5 बॉल में कोई 29 रन बनाके अपनी टीम को जिता सकता है। इस बंदे ने हैरान करके छो़ॉ दिया है। लगात था कि रासिद ने साहरुख की टीम से मैच छीन लिया लेकिन इस बंदे ने कुछ और हबी कर के दिखा दिया।
टॉप नॉच नाम से यूट्यूब चैनल पर अपने वीडियो में खान ने रिुंक का नाम लेते हुए दोनों हाथों से कान पकड़ लिए। उन्होंने कहा, रिंकू भाईजान ऐसा तो कभी नहीं देखा था। 5 बॉल और पांचों बाउंड्री के बाहर, ये कमाल है।
Updated on:
12 Apr 2023 03:59 pm
Published on:
12 Apr 2023 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
