24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रिंकू सिंह तौबा-तौबा, भाईजान ऐसा कौन करता है…’ रिंकू के छक्कों पर क्या-क्या बोले पाकिस्तानी

Rinku Singh: रिंकू सिंह भारत में तो छाए ही हुए हैं, पड़ोसी पाकिस्तान से भी उनके लिए लगातार मैसेज आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Apr 12, 2023

Rinku Singh batsman

रिंकू सिंह की पारी को पाकिस्तानी खेलप्रेमियों ने खूब पसंद किया है।

अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह के आखिरी ओवर की 5 गेंदों पर 5 छक्के मारने का कारनामा करने के बाद हर किसी की जुबान पर उनका नाम है। देश तो उनके नाम की चर्चा है ही, पाकिस्तान के लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

रिंकू पर फिदा हुए पाकिस्तानी
रिंकू सिंह पर क्रिकेट पर प्रोग्राम करने वाले पाकिस्तान के यूट्यूबर्स एकदम फिदा दिख रहे हैं। पाकिस्तानी ना सिर्फ रिंकू की तारीफ कर रहे हैं बल्कि इस बहाने अपने देश के बल्लेबाजों पर तंज करने का मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं।

पाक में क्रिकेट की दुनिया नाम से चलने वाले यूट्यूब चैनल पर एक्सपर्ट ने कहा कि ये कोई पिंडी की पिच नहीं थी, जहां आसानी से हिट लगाए जा सकें। रिंकू सिंह ने वो करके दिखाया है, जो दिलेरी का काम है।

उमेर अफजल ने अपने प्रोग्राम में कहा, रिंकू ने किसी छोटे मोटे बॉलर को नहीं मारा। उसने यश दयाल को आखिरी ओवर के आखिरी 5 बॉल में छक्के मारे हैं। ये आसान नहीं था। मैं कहता हूं कि ऐसे मौके पर मैच हो तो हमारा बाबर आजम 2 छक्के ही मारके दिखा दे।


'हार के जीतने वाले को रिंकू कहते हैं'
जैद अली ने अपने वीडियो में कहा, हार के जीतने वालो को बाजीगर कहते हैं, ये रिंकू ने आज बता दिया। ये अविश्वसनीय है, यकीन करना मुश्किल है कि आखिरी 5 बॉल में कोई 29 रन बनाके अपनी टीम को जिता सकता है। इस बंदे ने हैरान करके छो़ॉ दिया है। लगात था कि रासिद ने साहरुख की टीम से मैच छीन लिया लेकिन इस बंदे ने कुछ और हबी कर के दिखा दिया।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने 5 छक्के जड़ने के बाद दोस्त यश को किया मैसेज, खुद बताया क्या लिखकर भेजा

टॉप नॉच नाम से यूट्यूब चैनल पर अपने वीडियो में खान ने रिुंक का नाम लेते हुए दोनों हाथों से कान पकड़ लिए। उन्होंने कहा, रिंकू भाईजान ऐसा तो कभी नहीं देखा था। 5 बॉल और पांचों बाउंड्री के बाहर, ये कमाल है।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह को देर रात किया था शाहरुख ने वीडियो कॉल, सिक्सर किंग ने बताया क्या हुई किंग खान से बात