
Ritesh Pandey Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर-एक्टर रितेश पांडे का गाना ‘खईके पान बनारस वाला’ रिलीज हो गया है। रितेश के फैंस को इस गाने का इंतजार काफी दिनों से था। इस गाने को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है। महज कुछ घंटों में इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है। एक्टर रितेश पांडे ने इस गाने में देसी लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस श्वेता महारा के स्टाइल ने दर्शकों का दिल लूट लिया है।
कुछ ही घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है गाना
सिंगर-एक्टर रितेश पांडे ने भोजपुरी गाना ‘खइके पान बनारस वाला’ का वीडियो रिलीज होने से पहले गाने के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसके बाद रितेश के फैंस इस गाने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए थे, अब गाना रिलीज के बाद दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है। रितेश पांडे के गाने का वीडियो सारेगामा हम भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के रिलीज होने के महज कुछ ही घंटों में एक लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है। इसके अलावा 20 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं।
रितेश पांडे और श्वेता महारा ने लूटा फैंस का दिल
भोजपुरी गाना ‘खइके पान बनारस वाला’ में सिंगर-एक्टर रितेश पांडे ने अपनी बेहतरीन आवाज दिया है। इस गाने को रितेश पांडे और श्वेता महारा पर फिल्माया गया है। इस गाने में म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है वहीं, इस गाने के लिरिक्स जेडी बहादुर ने लिखे हैं और डायरेक्टर टीम संजू (गुंजन) हैं। इसके अलावा कोरियोग्राफी का काम लकी विश्वकर्मा ने किया है। रिलीज से साथ ही इंटरनेट पर छा जाने वाले इस वीडिया सॉन्ग का निर्माण आनंद कुमार (संतू) ने किया है। ये गाना रितेश और श्वेता के फैंस को काफी पंसद आ रहा है।
Published on:
08 Sept 2021 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
