16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुकरैल पर भी बनेगा रिवर फ्रंट, जानिए टॉप न्यूज

21 जनवरी को सीएए समर्थन को लेकर अमित शाह की रैली, अलग-अलग जोन में बैठेंगे कार्यकर्ता

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Jan 19, 2020

Patrika

पत्रिका

लखनऊ. कुकरैल नदी के किनारे भी गोमती रिवर फ्रंट की तरह रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। इससे पहले हाल ही में पेपर मिल मोड़ से कल्याण अपार्टमेंट तक बनाई गई सिक्स लेन रोड की तरह दूसरी ओर भी एक इतनी ही चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसमें खाली पैचों पर हरियाली और फूलों की क्यारियों से सजा कर रिवर फ्रंट का रूप दिया जाएगा। कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कुकरैल नाले के दोनों ओर के विकास की इस परिकल्पना को हरी झंडी दे दी। उन्होंने इस संबंध में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जो सभी 33 नाले हैं, वह गोमती में न गिरें। उन्होंने कहा कि एक सड़क का डीपीआर पीडब्ल्यूडी तैयार करे। जिस तरह से अभी सिक्स लेन रोड बनी हुई है, ठीक दूसरी ओर भी वैसी ही सड़क का निर्माण किया जाए। इससे बढ़ती भीड़ को दोनों ओर से आने जाने का बेहतर रास्ता मिल सकेगा।

21 जनवरी को सीएए समर्थन को लेकर अमित शाह की रैली, अलग-अलग जोन में बैठेंगे कार्यकर्ता


लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में 21 जनवरी को होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर हर दिन तैयारियां हो रही हैं। बंगलाबाजार के रेल नगर कालोनी के रामकथा पार्क में होने वाली रैली में 15 जिलों के कार्यकर्ताओं के बैठने की जोन हिसाब से इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को भाजपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष व कैंट क्षेत्र से विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी और प्रदेश उपाध्यक्ष व अवध क्षेत्र प्रभारी जेपीएस राठौर ने रैली ने तैयारियों पर चर्चा की। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों से यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने पर चर्चा की गई, जिससे शहरवासियों के अलावा रैली में आए कार्यकर्ताओं को रैली स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। रैली स्थल को अलग-अलग जोन में बांटकर सभी 15 जिलों के कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी।

28 जनवरी को तय होंगे कमलेश तिवारी के हत्यारों पर आरोप

लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में अशफाक हुसैन सहित 11 आरोपियों को शिनवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश संजय शंकर पांडेय की अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने आरोप तय करने के लिए 28 जनवरी की तारीख नियत की है। उस दिन आरोपियों को जेल से तलब किया गया है। गौरतलब है कि कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को उनके निवास पर गोली मारने के बाद गला रेतकल हत्या कर दी गई थी। जांच में पुलिस को पता चला कि गुजरात निवासी मुईनुद्दीन ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर आरोप पत्र दाखिल किया था। शनिवार को हुई सुनवाई में अशफाक हुसैन, रशीद अहमद, फैजान समेत 11 आरोपी मौजूद थे जबकि एक आरोपी विचारण निचली अदालत में चल रहा है।