संतोष कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी का उदय सामाजिक परिवर्तन के लिए हुआ। समाज में छोटी जातियों के आर्थिक व्यवस्था को बदलना और ठीक करना इस पार्टी का उद्देश्य है। तीन बार यूपी के विधानसभा चुनाव में इस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में भी उतारा। दो बार इन्हें एक-एक सीट का फायदा भी हुआ। 2012 में कोइ भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीता। इसके बावजूद इस पार्टी ने मध्य यूपी के लगभग 50 से अधिक सीटों पर अपना प्रभाव छोड़ा है। पार्टी के संस्थापक पासी समुदाय से आते है। राम केवल चौधरी जो आरके चौधरी के नाम से ज्यादा जाने जाते है। फैजाबाद के है लेकिन लखनऊ जिले की मोहनलाल गंज से इन्होंने तीन बार लगातार चुनाव जीता। दो बार यूपी सरकार में मंत्री भी रहे। यह पार्टी इस बार भी दो बड़ी पार्टियों के संपर्क में है। अगर गठबंधन हुआ तो 8 से 9 सीटों पर नहीं तो मध्य यूपी की 100 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।