
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हुए सड़क हादसों में आज 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कहीं ओवरटेक करते हुए तो कहीं ड्राइवर की झपकी हादसों की वजह बनी है।
वाराणसी में ड्राइवर की झपकी से हुआ हादसा
वाराणसी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बस बिहार के गया से वाराणसी आ रही थी। बताया गया है कि ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से ये हादसा हुआ है।
शिकोहाबाद में डिवाइडर से भिड़ी कार
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हादसा हुआ है। दिल्ली से जिला पश्चिमी बितिया बिहार जा रही स्विफ्ट डिजायर कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं।
बांदा में दो कार टकराईं
बांदा के खुरहंड गांव में एक कार सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से जाकर भिड़ गई। जिससे कार पलट गई। घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। दो जख्मियों की हालत सीरियस है।
नोएडा में कार पलटने से हादसा
उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार सुबह एक कार का संतुलन बिगड़ने के बाद पलट गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
ग्रेटर नोएडा में बस भिड़ीं
ग्रेटर नोएडा में रविवार सुबह हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कम से कम 13 लोग जख्मी हुए हैं। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बताया है कि नॉलेज पार्क के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली की ओर जा रही 2 बस एक-दूसरे से भिड़ गईं। रविवार सुबह करीब 5 बजे से हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की ओर जा रही ये बसें ओवरटेक करने के दौरान टकरा गईं।
Updated on:
18 Dec 2022 02:08 pm
Published on:
18 Dec 2022 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
