सुबह नौ बजते ही उनके आवास पर लोगों का तातां लगना शुरू हो
गया। उनके परिवार के साथ-साथ घर के अन्य सदस्य भी रहे। राय की अंतिम शव
यात्रा में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कई अन्य
पार्टियों के भी दिग्गज नेता पहुंचे। वहीं नगर निगम से भी महापौर डा. दिनेश
शर्मा, नगर आयुक्त और समस्त कर्मचारी बैकुंठ धाम पहुंचे।