
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के भांजे के साथ चोरी, बीच सड़क कीमती चीज लेकर भागे लुटेरे, पुलिस महकमे में हड़कंप
लखनऊ. राजधानी में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। गुरुवार देर रात यहां ऐसी घटना सामने आई जिससे कि पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) के भांजे से गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शिकायत मिलने के बाद डीजीपी के निर्देश पर एडीजी लखनऊ ने कमिश्नर से बात की। लूट की खबर मिलने के बाद राजधानी में देर रात तक चेकिंग अभियान चलता रहा। हर नाके और हर चौराहे पर चेकिंग चलती रही। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए लेकिन मोबाइल बरामद नहीं किया जा सका। माना जा रहा है कि अब इस लूट कांड के बाद लखनऊ कमिश्नरेट के कुछ पुलिस अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। लुटेरों की पकड़ के लिए जांच जारी है।
Published on:
04 Sept 2020 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
