25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New year party 2019: नए साल पर Singer Aditi Rote मचायेंगी

31 की शाम से मचेगा धमाल, सुंदर टैटू लगवाने की भी रहेगी सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification
 rocking singer aditi rote

New year party 2018: नए साल पर Singer Aditi Rote मचायेंगी धमाल

ritesh singh

लखनऊ । नये साल पर शहर का सबसे जोशीला आयोजन कानपुर रोड स्थित Piccadilly Hotel में होने जा रहा है। इस शाम को खास बनाने के लिए खासतौर से मुम्बई की रॉकिंग Singer Aditi Rote को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही डीजे आकांक्षा शर्मा अपने खास अंदाज में युवाओं का दिल जीत लेंगी और रशियन बैली डांसर्स शाम को परवान चढ़ाएंगी। सन्मार्ग इवेन्ट्स एंड एंडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से होने वाला यह ‘‘अरेबियन नाइट थीम पार्टी” 31 दिसम्बर 2018 को शाम 7:30 बजे से होगी।

मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि नए साल के स्वागत में आयोजित इस यादगार शाम में एक से बढ़कर एक दस्तरखान सजाया जाएगा। मुख्य आयोजन डॉन हॉल में होगा जहां ‘‘Arabian Night Theme Party” का आयोजन किया जा रहा है। Arabic Theme पर ही सेल्फी कॉर्नर भी विकसित किया जाएगा। वहां 31 तरह स्वादिष्ट खानपान मुफ्त दिया जाएगा। यही नहीं बच्चों के लिए किड्स जोन की भी व्यवस्था रहेगी जहां रोमांचक झूले होगे वहीं सुंदर टैटू लगवाने की भी सुविधा रहेगी। वैलून और शूटिंग अन्य आकर्षण होंगे।

इसके साथ ही ठेठ देसी जोश के साथ जो नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं उनके लिए पंजाबी थीम पर पार्टी का आयोजन किया गया है। वहां मक्के की रोटी सरसो दा साग का लुत्फ ढोल नगाड़ों संग उठाया जा सकेगा। दूसरी ओर मल्टी कुजीन के शौकीनों के लिए अलग रेस्टोरेंट में अलग से इंतजाम किया जा रहा है। वहीं बार रूम को बिलकुल देसी ठेके के अंदाज में जीवंत किया गया है। लकी ड्रा में लोगों को ईनाम जीतने का अवसर भी मिलेगा। इस यादगार शाम का प्रवेश पत्र होटल से प्राप्त किया जा सकता है।