30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड अधिक लगती है तो घर ले आए ये सस्ते व असरदार ब्लोअर हीटर, कीमत इतनी कम की हैरान हो जाएंगे आप

हीटर की अपेक्षा ब्लोअर हीटर ठंड में ज्यादा प्रभावशाली होते हैं। जिन ब्लोअर हीटर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं इनकी खासियत यह है कि आप एक कमरे में इस ब्लोअर हिटर को लगाकर पूरे कमरे के तापमान को बढ़ा सकते हैं। इससे कमरे में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ठंड से राहत मिलेगी। खास बात यह है कि बाजार में मिलने वाले इन ब्लोअर हीटर की कीमत काफी कम है और यह आपको हजार रुपए से भी कम कीमत पर आसानी से मिल जाएंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 27, 2021

pic_2.jpg

लखनऊ. इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है अगर आपको ठंड अधिक लगती है तो इससे बचने के लिए आप बाजार में मिलने वाले अच्छी क्वालिटी के सस्ते ये ब्लोअर हीटर खरीद करते हैं। बाजार में कम कीमत में ये 5 ब्लोअर हीटर मिल रहे हैं जिन्हें आप ठंड से बचने के लिए खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। हजार रुपए से भी सस्ते ये ब्लोअर हीटर काफी कारगर हैं इस ठंड के मौसम में इन ब्लोअर हीटर की मदद से ठंड से राहत पाई जा सकती है।

हीटर की अपेक्षा ब्लोअर हीटर ठंड में ज्यादा प्रभावशाली होते हैं। जिन ब्लोअर हीटर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं इनकी खासियत यह है कि आप एक कमरे में इस ब्लोअर हिटर को लगाकर पूरे कमरे के तापमान को बढ़ा सकते हैं। इससे कमरे में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ठंड से राहत मिलेगी। खास बात यह है कि बाजार में मिलने वाले इन ब्लोअर हीटर की कीमत काफी कम है और यह आपको हजार रुपए से भी कम कीमत पर आसानी से मिल जाएंगे।

Zigma blower heator

ठंड के मौसम में ये हीटर बहुत काम का है खास बात यह है कि इसकी कीमत मात्र ₹923 है और यह सिर्फ 2000 वाट एनर्जी कंजप्शन करता है। ब्लोअर में सेफ्टी के लिए थर्मल कट ऑफ व ओवरहेड प्रोटेक्शन की सुविधा दी गई है। ये बाजार में गोल्डन कलर में उपलब्ध है जिसमें कॉपर वायर मोटर लगाई गई है। इस ब्लोअर हिटर को सेटिंग की मदद से 1000 वाट तक भी किया जा सकता है। ब्लोअर हीटर की स्पीड को भी बटन से कंट्रोल किया जा सकता है।

Kenvi US fan Heater

ये ब्लोअर हिटर बाजार में मात्र ₹850 में उपलब्ध है 2000 वाट का पावर कंजप्शन करता है हवा को कंट्रोल करने के लिए इसमें कई लेवल दिए गए हैं अपनी सुविधानुसार लेबल को बढ़ाया व घटाया जा सकता है। कंपनी इस ब्लोअर हिटर पर सीजन की वारंटी भी देती है

Riyakar Home heat Blower

ये रूम हीटर बाजार में मात्र ₹849 में उपलब्ध है इसका पावर कंजप्शन भी 2000 वाट का है ये बाजार में वर्टिकल डिजाइन में उपलब्ध है। इसे कम जगह में भी इंस्टॉल किया जा सकता है इसमें हवा व टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग बटन दिए गए हैं जिसकी मदद से टेंपरेचर वह हवा को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

Lifelong 2000 LLFH03

बाजार में मिलने वाला लाइफलॉग कंपनी का ये ब्लोअर हिटर ₹850 रुपये में उपलब्ध है। जिसका पावर कंजप्शन भी 2000 वाट का है। इसके आगे की ओर एक फैन लगा हुआ है जो गर्म हवा फेकता है। जिससे कम समय में कमरा गर्म हो जाता है। गर्म हवा को कंट्रोल करने व फैन की स्पीड को बढ़ाने घटाने के लिए ब्लोअर हीटर में बटन दिए गए हैं जिसकी मदद से आसानी से ब्लोअर हीटर को कंट्रोल किया जा सकता है। इस ब्लोअर को खरीदने पर कंपनी 12 महीने की वारंटी भी देती है

Phyllo electric Heater

ये ब्लोअर बाजार में मिलने वाला सबसे कम रेट का किफायती ब्लोअर हिटर है। इसकी कीमत मात्र 779 रुपये है। यह दो मॉडल में उपलब्ध है जिसकी कंजप्शन अलग-अलग 2000 वाट व 1000 वाट है। उसमें हवा व टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग बटन दिए गए हैं। जिसकी मदद से आसानी से टेंपरेचर को कंट्रोल किया जा सकता है। ब्लोअर हिटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है किस में करंट लगने का खतरा बिल्कुल भी नहीं होता है।