
2000 की नोट बंद होने की खबर सुनते ही लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए उमड़ पड़े।
2000 Rupee Note: आरबीआई ने कल यानी 19 मई को 20000 के नोट को बंद करने का ऐलान किया। इसकी खबर सुनते ही लोगों ने अपने रिश्तेदारों और मित्रों से कॉल करके पूछना शुरू किया क्या 2000 का नोट बंद हो रहा है। सही है या गलत? खबर सही सुनते ही रात को लोग बाजार में खरीदारी करने पहुंच गए।
रात आठ बजे के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी। दुकानें और शोरूम बंद करने की जगह लोग विक्रेता एक-दूसरे और जिम्मेदारों से समझना चाहते थे कि नोट स्वीकारें तो, हमसे कौन लेगा। व्यापारी अभी उलझे ही हुए थे ही कि क्रेताओं की भीड़ सामान लेने के लिए बढ़ने लगी।
यह भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: 2000 रुपए सर्कुलेशन से बाहर होने पर यूपी के नेताओं ने क्या कहा?
दुकानों और मॉल में खरीदारों की दिखी भीड़
सोने- चांदी ज्वेलरी शोरूम पर लोगों की भीड़ दिखने को मिली। इसी के साथ कपड़े, इलेक्ट्रानिक शोरूम, माल में भी खरीदारी करने लोग पहुंचने लगे। सबके पास दो हजार के ही नोट थे। बैंकों के एटीएम केंद्रों पर लगी नोट डिपोजिट मशीनों पर भी दर्जनों लोग पहुंचने लगे। पेट्रोल पंप सहित फुटकर खरीदारी को निकले लोग भी दो हजार का नोट ही भुगतान में देना चाहते थे।
वहीं कुछ विक्रेताओं ने मना किया तो कुछ ने स्वीकार भी लिया। इसी तरह एक बार लोगों के मन में नोटबंदी जिंदा हो गई। बाजारों में नोटबंदी जैसा हाल देखने को मिला।
एक बार में बदलवा सकते हैं 10 नोट
बता दें कि आरबीआई ने 19 मई को प्रेस रिलीज करके ऐलान किया कि 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर किया जाता है। हांलाकि, 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपए के नोट वैध रहेंगे। लोग 23 मई, 2023 से 30 सितंबर 2023 के बीच बैंकों में जाकर नोट को बदल सकते हैं। एक बार में दो हजार रुपए के 10 नोटों को बदला जा सकता है यानी कि 20000 रुपए।
Updated on:
20 May 2023 07:42 pm
Published on:
20 May 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
