
भाजपा की बैठक में रणनीति तय
हारी लोकसभा सीटों पर आज तैयार हो रहा होगा हैं भाजपा का चुनावी रोड मैप। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा की हारी हुई, 14 लोकसभा सीट पर 2024 में जीत दर्ज करने की तैयारी को लेकर सुबह से ही सीतापुर रोड स्थित हाल में बैठक चल रही है।
लोकसभा क्षेत्र पर चल रहा मंथन
आज की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल इन सीटों पर नियुक्त प्रभारी और संयोजकों के साथ चर्चा कर रहे है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद। हारी सीटों के प्रदेश प्रभारी अमरपाल मौर्य अब तक हुए प्रवास और कार्यक्रमों के रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। बैठक में रायबरेली, अंबेडकर नगर श्रावस्ती, लालगंज लोकसभा क्षेत्र पर मंथन चल रहा है।
दो चरणों में हो रही बैठक
पहले चरण बैठक में लोकसभा विस्तार के साथ चर्चा की जा रही है। बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ,महामंत्री ,तमाम पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद। घोसी में हुई हार के बाद बीजेपी पूर्वांचल पर हुई और सक्रिय। 14 लोकसभा सीट के प्रभारियों, संयोजक के साथ बड़ी बैठक है। आजमगढ़ और रामपुर की सीट बीजेपी के रेड जोन में शामिल।
Published on:
22 Sept 2023 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
