13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में दो दर्जन से ज्यादा RTO, ARTO अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Transfer in UP Transport Department उत्तर प्रदेश सरकार ने ओवरलोडिंग और अवैध वाहनों पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश भर में आरटीओ एआरटीओ और परिवहन आयुक्त के ट्रांसफर कर दिए।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Jun 30, 2022

UP Government transfered 13 IAS and 20 PCS

UP Government transfered 13 IAS and 20 PCS

उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेन्ट से जुड़े अधिकारियों को गुरुवार देर शाम ट्रान्सफर कर दिया गया। इनमें ऐसे जिले भी शामिल हैं, जहां से अवैध खनन की शिकायतें बड़े पैमाने पर आ रही थीं। इसमे प्रयागराज, हमीरपुर, झाँसी, जैसे बड़े जिले और मण्डल शामिल हैं। जहां से आए दिन ओवर लोडिंग और ट्रकों के फर्जीवाड़े से जुड़ी खबरें बनती हैं।

खनन से जुड़े जिलों पर सरकार की नज़र
सुनीता वर्मा उप परिवहन आयुक्त मेरठ भेजा गया है।

राजीव श्रीवास्तव परिवहन आयुक्त नगरी परिवहन मुख्यालय भेजा गया है।

अरुणेंद्र कुमार पांडे एआरटीओ प्रथम मेरठ बनाया गया है।

मुंशीलाल एआरटीओ द्वितीय बुलंदशहर भेजा गया है।

मोहम्मद कयूम एआरटीओ प्रवर्तन इटावा भेजा गया है।

रंजीत सिंह एआरटीओ रामपुर भेजा गया है।

आनंद निर्मल एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम मुरादाबाद भेजा गया है।

राजीव एआरटीओ प्रशासन प्रयागराज भेजा गया है।

हेमचंद्र गौतम एआरटीओ प्रवर्तन झांसी भेजा गया है।

आशुतोष शुक्ला एआरटीओ प्रशासन देवरिया भेजा गया है।

संजय कुमार झा एआरटीओ गोरखपुर भेजा गया है।

पंकज सिंह एआरटीओ प्रशासन बस्ती भेजा गया है।

अमिताभ राय एआरटीओ प्रवर्तन हमीरपुर भेजा गया है।

सियाराम वर्मा एआरटीओ प्रशासन नोएडा भेजा गया है।

अरुण प्रकाश चौबे एआरटीओ प्रशासन सिद्धार्थनगर भेजा गया है।

सुभाष चंद्र राजपूत एआरटीओ प्रवर्तन फर्रुखाबाद भेजा गया है।

अमिताभ चतुर्वेदी एआरटीओ प्रवर्तन वाराणसी भेजा गया है।

महेश चंद्र शर्मा एआरटीओ प्रवर्तन अमरोहा भेजा गया है।

विवेक कुमार शुक्ला एआरटीओ प्रवर्तन चित्रकूट भेजा गया है।

अरविंद कुमार द्विवेदी एआरटीओ प्रवर्तन अमेठी भेजा गया है।

पुष्पांजलि मित्रा एआरटीओ प्रशासन फतेहपुर भेजा गया है।

श्यामलाल राम एआरटीओ प्रवर्तन वाराणसी भेजा गया है।

दिलीप कुमार गुप्ता एआरटीओ प्रवर्तन प्रतापगढ़ भेजा गया है।

एके राजपूत एआरटीओ प्रवर्तन बागपत भेजा गया है।

अंकिता शुक्ला एआरटीओ प्रशासन बाराबंकी भेजा गया है।

बृजेश कुमार अस्थाना एआरटीओ मुख्यालय पर तैनाती पर भेजा गया है।

प्रणव झा एआरटीओ प्रशासन चंदौली भेजा गया है।

राहुल कुमार श्रीवास्तव एआरटीओ प्रशासन गाजियाबाद भेजा गया है।

संतोष कुमार सिंह एआरटीओ प्रशासन मिर्जापुर भेजा गया है।

संजय कुमार गुप्ता एआरटीओ प्रवर्तन सीतापुर भेजा गया है।