आज खुला है आरटीओ कार्यालय, आप बनवा सकते हैं अपना ड्राइविंग लाइसेंस

एआरटीओ प्रशासन अजय कुमार त्रिपाठी ने अवकाश पर आरटीओ कार्यालय खुलने पर ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्य भी पूर्ण कराए जाने का निर्णय लिया है।

less than 1 minute read
Aug 13, 2016
rto
लखनऊ.
शनिवार यानि अवकाश के दिन भी राजधानी का ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ
कार्यालय व रहीमनगर स्थित एआरटीओ कार्यालय खुला रहेगा। अक्सर अवकाश के दिन
आरटीओ कार्यालय खुलने पर ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कोई भी कार्य नहीं कराया
जाता था लेकिन इस बार एआरटीओ प्रशासन अजय कुमार त्रिपाठी ने अवकाश पर
आरटीओ कार्यालय खुलने पर ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्य भी पूर्ण कराए
जाने का निर्णय लिया है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एके
त्रिपाठी ने बताया कि हड़ताल के चलते पिछले दो दिनों में तकरीबन दो करोड़
के राजस्व का नुकसान सरकार को हुआ है। ऐसे में राजस्व की क्षतिपूर्ति करने
के लिए शनिवार को भी आरटीओ कार्यालय खोलने का फैसला लिया गया। उन्होंने
बताया कि आम दिनों की ही तरह शनिवार को कार्यालय में आम जनता से जुड़े सभी
कार्य किए जाएंगे। अभी तक अवकाश के दिन ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य नहीं
कराया जाता था लेकिन इस बार आवेदक अपना डीएल भी बनवा सकेंगे।
Published on:
13 Aug 2016 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर