लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गुंडाराज इतना हावी है कि अराजक तत्व
सूबे के मुखिया से जुड़ी योजनाओं से भी छेड़छाड़ करने से नहीं चूकते। रविवार
शाम कुछ अराजक तत्व गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्रा पार्क में चल रहे आम
महोत्सव में घुस गए और वहां तोड़ -फोड़ करनी शुरू कर दी। महोत्सव में सजी आम
की तरह -तरह की किस्मों को तितर-बितर कर दिया और मौजूद लोगों और महिलाओं से अभद्रता की।