24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाई की दुकान के बदल जाएंगे नियम, खुलने पर होंगे यह 15 बदलाव

- बाल कटाते समय गप्प बंद, ड्राई कट भी नहीं होगा- लॉकडाउन खुलेगा, तब भी रखना होगा इनका ध्यान- अन्य देशों की तरह भारत में भी जल्द लागू होंगे हेयर कटिंग के नए नियम

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 12, 2020

Hair Saloon

Hair Saloon

लखनऊ. लॉकडाउन के दौरान लोगों से एक कॉमन शिकायत सामने आ रही है और वह है नाई की दुकानों का ना खुलना। लोगों के बाल लंबे हो रहे हैं और गर्मी के मौसम में इनका न कट पाना उन्हें और परेशान कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग एक्सपेरिमेंट कर खुद ही केश काटने में जुट गए, लेकिन अधिकांश लोगों ने ऐसा रिस्क नहीं लिया। उन्हें उम्मीद है कि आगामी दिनों में हेयर सलून खुलेंगे और वह अपने केशों को कटवा सकेंगे। लॉकडाउन-3 खत्म होने के बाद अब लॉकडाउन-4 लागू करने की तैयारी है, और इसमें कुछ और छूट भी मिल सकती हैं। कुछ और दुकानें भी खुलेंगी जिनमें हेयर सैलून शामिल हो सकते हैं। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा भी नाई की दुकानों और हेयर सैलून से ही हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में बाल कटवाने के क्या नियम होंगे और कैसे इनकी दुकानें चलेंगी, इस संबंध में लखनऊ शहर के एक नामी हेयर कटिंग सैलून के मालिक जफर अहमह ने बताया कि यूरोप और जर्मनी की तरह भारत में बड़ी सावधानी के साथ हेयर सैलून खुलेंगे। देश के हेयर कटिंग सैलून और इनसे जुड़ी एसोसिएशन ने कुछ नियम बनाए हैं जल्द ही इन्हें लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 1500 करोड़ सालाना बचत के लिए सीसीए खत्म, 16 लाख कर्मचारियों के 6 तरह के भत्ते बंद होने से कम से कम 1000 प्रतिमाह का होगा नुकसान

तो अब कैसे होंगे हेयर कटिंग सैलून के नियम व बदलाव, जानें-
- ग्राहकों के लिए कोई वेटिंग एरिया नहीं होगी
- सैलून के वेटिंग रूम में कोई पत्रिकाएं और अखबार नहीं होगें
- किसी भी तरह के सैलून में ड्राई कट नहीं होगा
- सैलून में आने वाले ग्राहकों के बीच कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी होगी
- सैलून में बाल सुखाने की मशीनों का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद होगा
- बाल धोते और काटते समय बैक्टीरिया से बचने के लिए दस्ताने पहनने होंगे
- कस्टमर के बाल कटवाते वक्त मास्क पहनना पड़ेगा

ये भी पढ़ें- यूपी में 3613 कोरोना संक्रमित, केवल मई माह में हुई 40 मौतें, इन जिलों में आए नए मामले सामने

- बाल काटते समय ग्राहकों से दीन-दुनिया की चर्चा या गप्पें नहीं होंगी
- आमने-सामने कोई बातचीत नहीं होगी, सीसे में देखते ही बात होगी
- बाल ख़ुद ही काटने को बढ़ावा दिया जाएगा
- कुछ ही घरों में बालों को कलर करने की सलाह दी जाएगी
- बाल काटने से पहले हर चीज़ को संक्रमित रहित करना होगा
- सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा
- हर सैलून मालिक को अपने ग्राहकों के नाम दर्ज करने होंगे
- ऐसा इसलिए ताकि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा सके

तो जब नाई की दुकान खुलें तो वहां जाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें।