28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Russia Ukraine War: हरदोई के पुरसोला गांव की प्रधान यूक्रेन से लौटी घर, पंचायत राज विभाग करेगा कार्रवाई

हरदोई की रहने वाली वैशाली लखनऊ स्थित आवास पर पहुंच गई हैं। बुधवार की रात एक बजे रोमानिया से उनकी फ्लाइट थी लेकिन बर्फबारी होने की वजह से वैशाली आ न सकीं। इसके बाद गुरुवार को वो रोमानिया से मुंबई पहुंची और फिर देर शाम मुंबई से अपने लखनऊ स्थित घर सकुशल पहुंच गई हैं।

2 min read
Google source verification
Russia Ukraine War Pursola Village Head Vaishali Yadav Return India

Russia Ukraine War Pursola Village Head Vaishali Yadav Return India

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे होने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर ट्रोल होने वाली वैशाली यादव अपने वतन वापस लौट आई हैं। हरदोई की रहने वाली वैशाली लखनऊ स्थित आवास पर पहुंच गई हैं। बुधवार की रात एक बजे रोमानिया से उनकी फ्लाइट थी लेकिन बर्फबारी होने की वजह से वैशाली आ न सकीं। इसके बाद गुरुवार को वो रोमानिया से मुंबई पहुंची और फिर देर शाम मुंबई से अपने लखनऊ स्थित घर सकुशल पहुंच गई हैं। पिता महेंद्र यादव ने उनके सकुशल लखनऊ पहुंचने की पुष्टि की है।

वीडियो जारी कर चर्चा में आई थीं वैशाली

वैशाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने यूक्रेन में फंसे होने की बात कही थी। इसके बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। मैसेज में बताया गया कि ये लड़की हरदोई के ग्राम प्रधान और सपा नेता की बेटी है, जो सिर्फ राजनीतिक रूप से सरकार को बदनाम करने के लिए यूपी के अपने घर में बैठकर वीडियो बनाया है।

प्रशासनिक कार्रवाई की जद में वैशाली

वैशाली प्रशासनिक कार्रवाई की जद में आ गई हैं। दरअसल, ग्राम प्रधान बनने के बाद बिना सूचना विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करने के मामले में मेडिकल छात्रा के खिलाफ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी। एडीओ पंचायत रजनीकांत त्रिवेदी ने वैशाली के गांव तेरा पुरसौली में जाकर जांच पड़ताल की। डीपीआरओ गिरीश चंद्र ने एडीओ पंचायत को प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Russia Ukrain War: यूक्रेन से भारत लौटीं वैशाली यादव अब प्रशासन की रडार पर, अब होगा एक्शन, पढ़ें क्या है पूरा मामला

सांडी ब्लॉक के ग्राम तेरा पुरसौली में ग्राम प्रधान बनने के बाद सितंबर 2021 में वैशाली एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने यूक्रेन चली गई थीं। यूक्रेन में रहते हुए वह अपने पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन कैसे कर रही थीं, उसकी अनुपस्थिति में विकास कार्य कैसे कराए गए, बिना प्रधान विकास कार्यों के लिए क्या कोई पैसा सरकारी खाते से निकाला गया, अगर निकाला भी गया तो कैसे आदि ऐसे तमाम सवालों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर ने मुख्तार अंसारी से बताया जान को खतरा

यूपी के अब तक 125 छात्र यूक्रेन से लौटे

यूपी सरकार ने यूक्रेन में उत्तर प्रदेश के 1173 बच्चों के फंसे होने की लिस्ट जारी की है। इस 1173 में से अब तक 125 बच्चे वापस लौटे हैं। जो नहीं लौट पाए हैं उनकी सलामती के लिए उनके अभिभावक प्रदेश सरकार से गुहार लगा रहे हैं। यूक्रेन में पिछले पांच दिन की जंग के बीच भारत सरकार का जो रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ है, उसमें से अब तक आठ फ्लाइट में 1836 भारतीयों को देश वापस लाया जा चुका है। 1173 छात्र ऐसे हैं जो उत्तर प्रदेश के हैं।