18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हस्तक्षेप के बाद प्रशासक हटाए गए

उ.प्र. स्काउट व गाइड संस्था बचाओं संघर्ष समिति का संघर्ष रहा सफल

2 min read
Google source verification
Dinesh Sharma interfair

उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हस्तक्षेप के बाद प्रशासक हटाए गए

ritesh singh

लखनऊ, उ.प्र.भारत स्काउट्स और गाइड्स में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े लाखों रुपये के निर्माण कार्य, रंगाई-पुताई, अनियमित नियुक्तियां तथा राष्ट्रीय मुख्यालय के आदेश न मानने वाले प्रशासक एस.सी. वर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को उ.प्र. स्काउट व गाइड संस्था बचाओ संघर्ष समिति के डा. आर.पी. मिश्र, डा. जे.पी. मिश्र, श्रीनिवास शुक्ल, सन्तोष दीक्षित, टी.पी. सिंह एवं तुलसी राम कनौजिया ने हार्दिक धन्यवाद दिया है।

उ.प्र. स्काउटव गाइड संस्था बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक डा. आर.पी. मिश्र एवं डा. जे.पी. मिश्र ने 07 दिसम्बर, 2018 को उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा से मिलकर उन्हे अवगत कराया कि संघर्ष समिति द्वारा नई दिल्ली स्थिति राष्ट्रीय मुख्यालय में मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त से मिलकर शिकायत की गई थी।

उप-मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि स्काउट व गाइड संस्था के 90 दिनों में निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रशासक एस.सी. वर्मा द्वारा लगभग 8 माह हो जाने पर भी निर्वावन न कराकर अनियमित नियुक्तियां की गई है। प्रशासक ने स्वयं कोषाध्यक्ष बन कर लाखों रुपये के अनियमित भुगतान किए है, प्रशासक द्वारा राष्ट्रीय मुख्यालय के बाध्यकारी आदेशों को भी लागू नही किया जा रहा है जिससे प्रदेश में स्काउट व गाइड गतिविधियां लगभग ठप्प हो गई हैं।

उप-मुख्यमी डा. दिनेश शर्मा ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल भारत स्काउट्स और गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा सांसद अनिल कुमार जैन से फोन पर बात कर प्रशासक को तत्काल हटाए जाने के लिए कहा था। इसी आधार पर प्रशासक एस.सी. वर्मा को 10 दिसम्बर को हटा दिया गया है।

संघर्ष समिति के संयोजक डा. आर.पी. मिश्र एवं डा. जे.पी. मिश्र ने बताया कि संघर्ष समिति द्वारा प्रशासक द्वारा निर्धारित 90 दिनों में निर्वाचन न कराये जाने, लाखों रुपयों के अनियमित निर्माण कार्य किए जाने, अनियमित रूप् से प्रदेश के सभी जनपदों में अनियमित तरीके से जिला मुख्यायुक्तों तथा जिला आयुक्त स्काउट व गाइड की नियुक्तिया किए जाने आदि के विरोध में स्काउट व गाइड के प्रादेशिक मुख्यालय धरना,प्रदर्शन, बुद्धि-शुद्धि यज्ञ आदि संघर्ष कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।