16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी: बंद हो जाएंगे नए जारी किये 2000 के नोट

2000 के बंद होने की बात अब चिंता का विषय, नोटबंदी से परेशान जनता को राहत नहीं

2 min read
Google source verification

image

Santoshi Das

Dec 16, 2016

Notebandi 2000 Rupees

Notebandi 2000 Rupees

लखनऊ.
नोटबन्दी के बाद देश में नोटबंदी से जुडी तमाम बातें सामने आ रही हैं। इसमें अब यह बात सामने आई है की 2000 के नोट अगले पांच साल बाद बंद कर दिए जायेंगे। इस बात का ज़िक्र आरएसएस से जुड़े एक आर्थिक विचारक ने कही। उन्होंने नए जारी किए गए 2000 के नोट बंद होने की बात कही तो देश में आग की तरह यह बात फ़ैल गई। अब लोगों को नोटबन्दी के बाद नई चिंता भी सताने लगी।


कलाधन इकट्ठा करने वालों के लिए बुरी खबर हो सकती है जिस 2000 के नोट को वह बैंक और घर में सहेज कर रख रहे हैं वह केवल पांच वर्ष तक ही चलेंगे। राजधानी लखनऊ के एक बैंक मैनेजर ने बताया की इस बारे में उनोने टीवी चैनल पर ही सुना है। इसके लिए उनके पास कोई लिखित दस्तावेज नहीं आए हैं। मैनेजर शिवशंकर मिश्र ने बताया की नोटबन्दी का फैसला सरकार का गोपनीय होता है। आगे क्या होगा यह कुछ भी कहा नहीं जा सकता।


बात करें आरएसएस के आर्थिक विचारक एस.गुरुमूर्ति का तो उन्होंने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही थी की 2000 के नोट बन्द हो जायेंगे। उनका कहना है की आने वाले दिनों में सबसे बड़ी करेंसी 500 का नोट ही रहेगा। सरकार ने नोटबंदी के चलते परेशानियों से बचने के लिए सबसे पहले 2000 के नोट जारी किए थे उसके बाद 500 के नोट जारी हुए।



नोटबन्दी के बाद 2000 के नोट बंद होने की बात कुछ समय भाजपा सांसाद भी स्वीकार चुके हैं। गौरतलब है की पीएम मोदी ने 8 नवम्बर को नोटबन्दी की घोषणा की थी। उसके बाद देश में कैश को लेकर स्थिति सामान्य नहीं हुई है। बैंक और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है।


देश को कैशलेश अर्थव्यवस्था की तरफ ले जाने के लिए सरकार लगातार नए-नए ऐलान कर रही है। माना जा रहा है की भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भी 2000 का नोट बंद करने की बात कही जा रही है। बात राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ आरएसएस से जुड़े आर्थिक विचारक एस. गुरुमूर्ति ने कही है तो लोग इसे गंभीरतापूर्वक ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image