24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर साध्वी ने दी धमकी, बोली- सिर कलम कर दूंगी

UP News: समाजवादी पार्टी के महासचिव व सांसद स्वामी प्रसाद मौर्य हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से एक पोस्ट साझा करते हुए मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दे दिया। इसपर मुरादाबाद की साध्वी गीता प्रधान ने स्वामी प्रसाद मौर्य को धमकी दी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Nov 14, 2023

sadhwi_geeta_pradhan_threatened_swami_prasad_.jpg

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर साध्वी ने दी धमकी

UP News: समाजवादी पार्टी के महासचिव व सांसद स्वामी प्रसाद मौर्य हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिन, दिवाली के मौके पर उन्होंने एक बार फिर से अपने बयानों से विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से एक पोस्ट साझा करते हुए मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने लिखा चार हाथ का बच्चा कभी पैदा नहीं हुआ तो चार हाथ की लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है। स्वामी प्रसाद के इस पोस्ट के बाद एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है। लोग स्वामी प्रसाद मौर्य को तरह तरह की बातें कह रहे हैं। धर्मगुरू आचार्य प्रमोद कृष्णम आज ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला, उन्होंने कहा "स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्हें इलाज की बहुत जरुरत है, मैं सीएम योगी आदित्यनाथ कहूंगा कि उनके बोलने पर पाबंदी लगाई जाई जाए।" वहीं, मुरादाबाद की साध्वी गीता प्रधान ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य को धमकी दी है।

साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बिन पेंदी के लोटा हैं। जिसका पलड़ा भारी देखते हैं, उधर चले जाते हैं। उन्हें तो इस देश में रहने तक का अधिकार नहीं है। उनके इस तरह की बयानबाजी के खिलाफ पूरा सनातन समाज सड़कों पर उतरेगा। हम उनकी बयान की कड़ी निंदा करते हैं। साध्वी ने आगे कहा, हमारा यही कहना है कि या तो वह अपना बयान वापस लें नहीं तो मैं खुद स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने का काम करूंगी। अखिलेश यादव उन्हें अपनी पार्टी से धक्के मारकर बाहर निकालें।

हिंदू देवी-देवताओं पर वार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं
साध्वी गीता प्रधान ने आगे कहा हिंदू देवी-देवताओं और सनातन धर्म के खिलाफ जो भी बोलेगा या इसपर जो वार करेगा, वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वामी प्रसाद का ये बयान उनका नहीं है, क्योंकि वो तो सिर्फ सपा की कठपुतली के रूप में काम करते हैं। ये बयान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का है। इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर टिप्पणी की थी लेकिन, समाजवादी पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अब उन्होंने अपने बयानों के माध्यम से मां लक्ष्मी का अपमान किया है, फिर भी अखिलेश यादव चुप हैं, आखिर क्यों। बता दें, साध्वी गीता प्रधान यूपी एससी-एसटी आयोग की सदस्य हैं।

सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए बयान दे रहे स्वामी प्रसाद मौर्य- साध्वी
साध्वी गीता ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है। और स्वामी प्रसाद मौर्य सिर्फ चर्चा बटोरने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। जनता इस तरह के बयानों का जवाब 2024 में देने का काम करेगी। भाजपा सरकर जिस तरीके से सर्व समाज को लेकर काम कर रही है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। हम सभी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की निंदा करते हैं। साथ ही सरकार से निवेदन करते हैं कि उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।